राज्यपाल से मिला तेली समाज का प्रतिनिधिमंडल
तेली समाज तेल घानी बोर्ड के गठन को लेकर लगातार मुखर
रांची : झारखंड तेल घानी विकास बोर्ड के गठन को लेकर झारखंड तैलिक साहू सभा के छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड तैलिक साहू सभा के रांची जिला अध्यक्ष कुमार रौशन साहू के नेतृत्व में राजभवन में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात कर इस संदर्भित ज्ञापन सौंपा । झारखंड तैलिक साहू सभा ने प्रदेश में तेलघानी बोर्ड के गठन की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने की घोषणा की है है। तेली समाज ने इस कदम को किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण बताया है।राजभवन में राज्यपाल से मिलकर उन्हें विस्तार से राज्य के 50 लाख आबादी वाले तेली समाज की समस्याओं एवं सरकार के द्वारा की जा रही उपेक्षा से उन्हें अवगत कराया ।
झारखंड तैलिक साहू सभा के रांची जिलाध्यक्ष कुमार रौशन साहू ने महामहिम को इस बात से अवगत कराया कि इतनी बड़ी आबादी में से तेली जाति का राज्य सरकार में कोई भी मंत्री या किसी भी बोर्ड निगम में कोई सदस्य तक नहीं है ।फिर कैसे तेली समाज को समुचित प्रतिनिधित्व मिलेगा । प्रदेश अध्यक्ष महेश महतो एवं प्रदेश महासचिव मदन कुमार ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में पहले से तेलघानी बोर्ड का गठन हो चुका है। इन राज्यों किसानों और उद्यमियों को बड़े पैमाने पर इसका लाभ मिला है। युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने औद्योगिक विकास ,
कृषि और उद्योग का समन्वय के लिए इसे ज़रूरी बताया . राज्यपाल ने तेली समाज के प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना एवं राज्य सरकार को पत्राचार के माध्यम से इस मुद्दे पर ध्यानाकर्षण की बात कही ।
प्रतिनिधि मंडल में झारखंड तैलिक साहू सभा के रांची जिला अध्यक्ष कुमार रौशन साहू , प्रदेश अध्यक्ष महेश महतो प्रदेश महासचिव मदन कुमार युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू युवा जिला अध्यक्ष निरंजन साहू कार्य समिति सदस्य संजय साहू उपस्थित रहे ।
