मेरी माटी मेरा देश अभियान : भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ, पीएम मोदी ने मेरा युवा भारत मंच की शुरुआत की

देश-विदेश
Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को कर्तव्‍य पथ पर मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत देश भर में आयोजित अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से लायी गयी मिट्टी को एक विशालकाय अमृत कलश में अर्पित किया और उसका तिलक भी लगाया. राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों की ओर से एक भारत-श्रेष्‍ठ भारत की भावना को प्रतिबिंबित करते हुए विभिन्न हिस्सों की मिट्टी दिल्ली लायी गयी है. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान अमृत वाटिका और अमृत महोत्‍सव स्‍मारक का उद्घाटन किया और देश के युवाओं के लिए मेरा युवा भारत मंच की शुरुआत भी की. होम न्यूज़ डायरी झारखंड न्यूज़ देश-विदेश बिहार ऑफबीट आखर ओपिनियन खेल व्यापार मनोरंजन हेल्थ ENGLISH

मेरी माटी मेरा देश अभियान : भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ, पीएम मोदी ने मेरा युवा भारत मंच की शुरुआत की
by Lagatar News 31/10/2023

मेरी माटी मेरा देश अभियान : भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ, पीएम मोदी ने मेरा युवा भारत मंच की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न हिस्सों से लायी गयी मिट्टी को एक विशालकाय अमृत कलश में अर्पित किया और उसका तिलक भी लगाया.


New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को कर्तव्‍य पथ पर मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत देश भर में आयोजित अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने देश के विभिन्न हिस्सों से लायी गयी मिट्टी को एक विशालकाय अमृत कलश में अर्पित किया और उसका तिलक भी लगाया. राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों की ओर से एक भारत-श्रेष्‍ठ भारत की भावना को प्रतिबिंबित करते हुए विभिन्न हिस्सों की मिट्टी दिल्ली लायी गयी है. प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के दौरान अमृत वाटिका और अमृत महोत्‍सव स्‍मारक का उद्घाटन किया और देश के युवाओं के लिए मेरा युवा भारत मंच की शुरुआत भी की. नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें




सर्वोच्‍च बलिदान देने वाले वीरों और वीरांगनाओं के प्रति श्रद्धांजलि
यह कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्‍सव के समापन समारोह के उपलक्ष्‍य में किया जा रहा है. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित मेरी माटी-मेरा देश अभियान देश के लिए सर्वोच्‍च बलिदान देने वाले वीरों और वीरांगनाओं के प्रति एक श्रद्धांजलि है. कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद सभी लोगों ने मिट्टी की पोटली को हाथ में लेकर पिछले स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किये गये पंच प्रणों के आह्वान के अनुरूप शपथ ली. भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेंकने और देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने की शपथ ली गयी.

चार करोड़ सेल्‍फी सोशल मीडिया पर अपलोड की गयी
प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित वहां मौजूद सभी केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों व नेताओं ने भी यह शपथ ली. मेरी माटी-मेरा देश अभियान में 36 राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में 2,30,000 से अधिक ‘शिलापट्ट’ निर्मित किये गये हैं और इसके समर्थन में पंच-प्रण को दर्शाने वाली लगभग चार करोड़ सेल्‍फी सोशल मीडिया पर अपलोड की गयी हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से आए हजारों अमृत कलश यात्रियों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि जैसे दांडी यात्रा शुरू होने के बाद देशवासी उससे जुड़ते गए, वैसे ही आजादी के अमृत महोत्सव ने जनभागीदारी का ऐसा हुजूम देखा कि नया इतिहास बन गया.

भारत की मिट्टी में राष्ट्र को अनादि काल से बचा कर रखने की प्राण शक्ति है
उन्होंने मेरा युवा भारत संगठन की नींव रखे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि 21वीं सदी में राष्ट्र निर्माण के लिए यह बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है. उन्होंने कहा, भारत के युवा कैसे संगठित होकर हर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण मेरी माटी-मेरा देश अभियान है. इस अभियान में गांव-गांव, गली गली से कोटि-कोटि देश के युवा जुड़े हैं. देश भर में लाखों आयोजन हुए और अनगिनत भारतीयों ने अपने हाथों से अपने आंगन व अपने खेत की मिट्टी अमृत कलश में डाली है. उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी सभ्यताएं समाप्त हो गयी, लेकिन भारत की मिट्टी में वह चेतना और प्राण शक्ति है, जिसने इस राष्ट्र को अनादि काल से आज तक बचा कर रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *