रविवार की छुट्टी होने कारण ट्रेड फेयर पहुंचे लाखों लोग, जमकर हुई खरीदारी

न्यूज़
Spread the love



मेगा ट्रेड फेयर का समापन आज, ऑफरों की होगी बारिश
=========

=========
मोरहबादी मैदान में चल रहा इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर
=====================

रांचीः मोरहाबादी मैदान में आयोजित 16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के समापन सोमवार को होगा। फेयर के अंतिम दिन स्टॉलधारकों की ओर से  आकर्षक ऑफरों की बरसात होगी। कई उत्पादों पर भारी छूट मिलेगी। रांचीवासी इन आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। झारखंड चैंबर और जीएस मार्केटिंग एसोसियेट्स का संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस फेयर में रविवार को लोगों की भारी भीड़ जुटी। रविवार की छुट्टी होने के कारण दोपहर दो बजे से ही लोगों की भीड़ ट्रेड फेयर में उमड़ने लगी। फेयर में लगे सभी हैंगरों में लगे स्टॉलों पर लोग खरीदारी करते दिखे। लोगों की भीड़ और खरीदारी होता देख स्टॉलधारक भी खुश नजर आये। वहीं, ट्रेड फेयर में प्रवेश के लिए लंबी लाइन लगी। टिकट कांउटर पर टिकट लेने के लिए लंबी लाइन दिखी।  ट्रेड फेयर में आठ देशों और 15 राज्यों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है। फेयर में हैण्डीक्राफ्ट आईटम, वुडन फर्नीचर, हेंण्डलूम, इलैक्ट्रिक आईटम, रोटी बनाने, आटा गूंथने की मशीन, क्रॉकरी आईटम, कटलरी, किचन, वेयर, खादी के कपडे, गिफ्ट आईटम की जमकर खरीदारी हो रही है। लोग अपनी जरूरती की वस्तुएं की खरीदारी करते दिखे। वहीं, खाने का भी आनंद उठाया।

*दीपिका पांडे सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और डॉ महुआ माजी पहुंची ट्रेड फेयर*

रविवार को ट्रेड फेयर में झारखंड चैंबर की ओर महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री दीपिका पांडे सिंह, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने उपस्थित महिलाओं को प्रोत्साहित किया। कृषि मंत्री ने झारखंड चैंबर से राज्य सरकार के सहयोग से कॉन्क्लेव करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि झारखंड चैंबर हमेशा राज्य सरकार को उद्योग और व्यवसाय को बढ़ाने के लिए नये नये आइिडया देते आ रहा है। राज्य के कई लोग स्किल और रोजगार से जुड़े नहीं है। इसमें एक बड गैप है। राज्य सरकार और झारखंड चैंबर मिलकर इस गैप को भर सकते हैं। ग्रामीण विकास विभाग की मंत्री ने कहा कि ट्रेड फेयर का आयोजन सराहनीय है। झारखंड सरकार आगे भी झारखंड चैंबर को सहयोग देते रहेगी। डॉ महुआ माजी ने भी ट्रेड फेयर को सफल बताया। इस अवसर पर झारखंड चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी, उपाध्यक्ष ज्योति कुमारी, राहुल साबू, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सह सचिव नवजोत अलंग, विकास विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, कार्यकारिणी सदस्य अमित शर्मा, संजय अखौरी, मनोज मिश्रा, अरूण भरतीया, सौरव अग्रवाल आदि मौजूद थे। 

प्रोजेक्ट चेयरमेन अमित शर्मा और शैलेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रेड फेयर के समापन सोमवार को हो जायेगा। एक ही छत के नीचे आठ देशों और 15 राज्यों के उत्पादों को देखने और खरीदने का अंतिम मौका है। फेयर रोजाना आम लोगों के लिए सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुली। उक्त जानकारी प्रवक्ता सुनिल सरावगी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *