ओबीसी सम्मेलन में मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का गरजता हुंकार – “ओबीसी समाज का अगर कोई सच्चा हितैषी है, तो वह सिर्फ़ राहुल गांधी हैं”

न्यूज़
Spread the love




झारखंड से शुरू हुई हुंकार अब बिहार में भाजपा को साफ कर देगी!”

झारखंड से अकेली आवाज़ — डॉ. इरफान अंसारी ने दमदार भाषण से मोहा जनमानस, मंच पर दिखाया जबरदस्त जलवा!



आज नई दिल्ली के ऐतिहासिक तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ओबीसी महासम्मेलन में झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने ओबीसी समाज की आवाज़ को पूरे दमखम के साथ बुलंद किया। देशभर से जुटे बड़े नेताओं और हजारों की संख्या में मौजूद समर्थकों के बीच मंत्री जी ने राहुल गांधी को ओबीसी समाज का असली रक्षक बताते हुए कहा की *”देश को अगर कोई सम्मान दिला सकता है, ओबीसी समाज की हक़ीक़ी रक्षा कर सकता है — तो वह हैं सिर्फ़ और सिर्फ़ राहुल गांधी जी।”*

डॉ. अंसारी ने मंच से अपने पहले संबोधन में भाजपा पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा की *”भाजपा के लोग हमारे समाज को ‘पंचर बनाने वाला’ कहकर अपमानित करते हैं, लेकिन झारखंड में हमारी आबादी 18% है। इस समाज को अगर किसी ने सम्मान देने का काम किया है, तो वह सिर्फ़ राहुल गांधी हैं। उन्होंने हमारे समाज को वह मंच दिया है जिसकी हम वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे थे।”*


मंत्री जी ने आगे कहा कि झारखंड की जनता ने भाजपा के रथ को रोकने का काम किया है और राज्य से उसका सफाया कर दिया है। अब अगला पड़ाव बिहार है, जहाँ ओबीसी समाज की आबादी 26% है। उन्होंने स्पष्ट ऐलान किया की *”हम बिहार कूच करेंगे। राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे और भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। ओबीसी समाज का अगर कोई दुश्मन है, तो वह भाजपा है – और हम उसे देश से खदेड़ कर ही दम लेंगे!”*

मंत्री जी के इस प्रखर और भावनात्मक भाषण के दौरान सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। ओबीसी समाज के हक़ की लड़ाई में उनकी स्पष्टता और दृढ़ता ने उपस्थित जनसमूह में एक नई ऊर्जा भर दी।

डॉ. अंसारी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी जी को धन्यवाद देते हुए कहा *”मैं दिल से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी जी का आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने हमेशा पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और गरीबों की आवाज़ बुलंद की है। Thank you कांग्रेस, Thank you राहुल गांधी जी!”*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *