मंत्री डॉ इरफान अंसारी का केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी को पत्र – कई बार पत्र लिखने के बावजूद अब तक नहीं हुई कार्रवाई

न्यूज़
Spread the love




केंद्र सरकार की उदासीनता से झारखंड की गरीब जनता आक्रोशित – डॉ. इरफान अंसारी

गरीबों का हक़ रोका नहीं जाएगा – केंद्र की उदासीनता पर बरसे झारखंड के खाद्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी”

“गरीब जनता के साथ अन्याय! केंद्र की लापरवाही से झारखंड में बढ़ रहा आक्रोश – मंत्री डॉ. अंसारी का बड़ा हमला”



झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी को एक महत्वपूर्ण पत्र लिखकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत लंबित ₹2,27,65,65,128/- (दो अरब सताईस करोड़ पैंसठ लाख पैंसठ हजार एक सौ अठाईस रुपये) की राशि को तत्काल जारी करने की मांग की है।

मंत्री डॉ.इरफान अंसारी ने कहा कि यह विभाग सीधे गरीब और आम जनता से जुड़ा हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार की लगातार उदासीनता और सौतेले व्यवहार के कारण झारखंड के लाखों गरीब परिवारों को समय पर योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि डीलर कमीशन, परिवहन और हैंडलिंग चार्जेज़ का भुगतान महीनों से लंबित है, जिसके चलते प्रदेशभर में डीलरों और आपूर्ति कर्मियों में गहरा असंतोष है और आए दिन धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं।

मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा की *“यह केवल वित्तीय अड़चन नहीं है, बल्कि झारखंड की खाद्य आपूर्ति व्यवस्था पर सीधा संकट है। अगर केंद्र सरकार ने तुरंत कदम नहीं उठाया तो राज्य में जन वितरण प्रणाली बाधित हो सकती है, जिससे करोड़ों गरीब परिवार प्रभावित होंगे।”

उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह नकारात्मक रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मुद्दे पर वे पहले भी कई बार केंद्रीय मंत्री को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

डॉ. इरफान अंसारी ने कहा की *“अगर केंद्र सरकार जल्द ही इस दिशा में ठोस निर्णय नहीं लेती है तो मैं स्वयं दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री से मिलकर अपनी बात रखूंगा। झारखंड की जनता ने हमेशा केंद्र पर भरोसा किया है और इस भरोसे को टूटने नहीं दिया जा सकता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *