राजग संसदीय दल के नेता चुने गये मोदी, कहा, एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस…

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद मोदी ने कहा, एनडीए हिंदुस्तान का सबसे सफल प्री-पोल अलायंस है. मैं ह्रदय से सबका बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं. खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह का मुझे स्वागत करने का अवसर मिला है.  मोदी ने कहा कि जो साथी जीत कर आये हैं. उन सभी का अभिनंदन यह मेरा सौभाग्य है कि एनडीए के नेता के रूप में आप सब साथियों ने सर्वसम्मति से चुनकर नया दायित्व दिया हैं. इसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी हूं.

मोदी ने कहा, 2019 में मैंने एक बात पर बल दिया था विश्वास. जब आप मुझे फिर से एक बार ये दायित्व देते हैं तो इसका मतलब है कि हम दोनों के बीच आपस में विश्वास का सेतु अटूट है. ये अटूट रिश्ता विश्वास की मजबूत धरातल पर है. ये सबसे बड़ी पूंजी होता है. आप सबके लिए जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है.

सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है, देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी है.

पीएम मोदी ने कहा,  सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है. लोकतंत्र का वही एक सिद्धांत है.  लेकिन देश चलाने के लिए सर्वमत बहुत जरूरी है. मैं देश के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि उन्होंने हमें सरकार चलाने के लिए जो बहुमत दिया है, हमारा प्रयास रहेगा कि हम आम सहमति बनाने का प्रयास करेंगे और देश को आगे ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे…एनडीए ने करीब तीन दशक पूरे कर लिये हैं, यह कोई सामान्य बात नहीं है…मैं ऐसा कर सकता हूं कहिए कि यह सबसे सफल गठबंधन है.

राजनाथ सिंह ने मोदी को राजग संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने आज शुक्रवार को नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) संसदीय दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी सहयोगी दलों ने अनुमोदन किया. संसद भवन की पुरानी इमारत में स्थित संविधान कक्ष में राजग की बैठक में सिंह के प्रस्ताव का सबसे पहले अमित शाह, फिर नितिन गड़करी और उसके बाद राजग के अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने समर्थन किया.                     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *