चक्रधरपुर : मां नर्सिंग होम में प्रसूता व शिशु की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

jharkhand
Spread the love

चक्रधरपुर के मां नर्सिंग होम में बुधवार को इलाज के दौरान एक प्रसूता व नवजात शिशु की मौत हो गई. इसे लेकर परिजनों व स्थानीय लोगों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया. साथ ही नर्सिंग होम प्रबंधन और डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. बताया जाता है कि चक्रधरपुर के बंगलाटांड़ निवासी मो. मकसूद की पत्नी सोफिया परवीन को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया था. वहां सुविधा का अभाव बताते हुये डॉक्टर ने पीड़िता को रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन बुधवार सुबह लगभग चार बजे चक्रधरपुर के पुराने प्रभात टॉकीज के समीप इंडेन गैस एजेंसी के बगल में स्थित मां नर्सिंग होम में प्रसव पीड़िता सोफिया परवीन को भर्ती कराया. वहां डॉक्टर प्रदीप्ता माझी ने प्रसव कराया. इस दौरान महिला ने एक शिशु को जन्म दिया, लेकिन शिशु की मौत हो गई. वहीं डॉक्टर ने कहा कि महिला के शरीर में रक्त की कमी है. उसे तत्काल रक्त चढ़ाना है. इसके बाद परिजन रक्त की व्यवस्था करने में जुट गए, लेकिन सुबह लगभग साढ़े नौ बजे प्रसूता सोफिया परवीन की मृत्यु हो गई. इसके बाद इसे लेकर परिजनों ने डॉक्टर व नर्सिंग होम पर लापरवाही बरतने की बात कहते हुये नाराजगी जतायी. वहीं बड़ी संख्या में लोग नर्सिंग होम पहुंचकर हंगामा करने लगे. स्थानीय लोगों ने कहा कि नर्सिंग होम में किसी प्रकार की सुविधा नहीं होने के बावजूद भी महिला को भर्ती कराया गया. साथ ही जिस डॉक्टर ने महिला का प्रसव कराया वह स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं है. इससे साफ पता चलता है कि डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरती गई है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर चक्रधरपुर के एसडीपीओ दिलीप खलको और अन्य पदाधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है

सर्जन डॉक्टर प्रदीप्ता माझी मनोहरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अनुबंध पर पदस्थापित है. लेकिन उनकी प्रतिनियुक्ति चाईबासा में है. वे चक्रधरपुर के मां नर्सिंग होम में प्राइवेट रुप से भी मरीजों का इलाज करते हैं. इसे लेकर भी स्थानीय लोगों ने रोष जताया. स्थानीय लोगों का कहना था कि चक्रधरपुर के अनुमंडल अस्पताल से सांठ गांठ कर प्रसव पीड़िता को मां नर्सिंग होम या अन्य प्राइवेट नर्सिंग होम में भेजा जाता है. साथ ही इन नर्सिंग होम में कार्यरत नर्स भी बेहतर तरीके से प्रशिक्षित नहीं है.

मृतका के पिता ने कराया मामला दर्ज
घटना को लेकर मृतका के पिता मो. मुसिलम ने चक्रधरपुर थाना में मां नर्सिंग होम व डॉक्टर प्रदीप्तो माझी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. दर्ज मामले में कहा गया है मां नर्सिंग होम में कार्यरत डॉक्टर प्रदीप्ता कुमार माझी ने रक्त लाने को कहा था, कहा गया कि पीड़िता के पेट में बच्चा मृत पड़ा हुआ है. उसका ऑपरेशन करना पड़ेगा. मेरा पुत्र जब रक्त लाने गया तो थोड़ी देर बाद डॉक्टर ने कहा कि सोफिया परवीन की मौत हो गई है. परिजनों ने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा और मां नर्सिंग होम को सील नहीं किया जाता है तब तक शव को नर्सिंग होम में ही रहने दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *