बिहार में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदन बुलंद होते जा रहे हैं. बेखौफ अपराधी लगातार हत्या, लूट, गोलीबारी और छिनतई जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) से सामने आया है. यहां आदापुर प्रखंड में अपराधियों ने दिनदहाड़े पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान बच्चा पासवान (45 वर्षीय) के रूप में हुई है. अपराधियों ने बच्चा पासवान की हत्या क्यों की, इसका पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा.
आक्रोशितों ने शव को सड़क पर रखकर जाम किया
हत्या के बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख जाम कर दिया है. उग्र भीड़ ने सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. लोगों ने सड़क पर टायर भी जलाकर आगजनी कर रहे हैं. सड़क जाम की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी है और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझा रही है. थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर
मॉर्किंग वॉक करने गये थे बच्चा पासवान
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हर दिन की तरह आज भी बच्चा पासवान मॉर्निग वॉक करने निकले थे. नवलखा पुल के पास बाइक सवार तीन अपराधी पीछे से आये और सिर पर तीन गोलियां दाग दी. अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. वहीं सिर में गोली लगने की वजह से बच्चा पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी.
छापेमारी की जा रही है.