वार्ड 18 अंतर्गत सामुदायिक भवन का शिलान्यास सांसद महुआ माजी ने किया
रांची, दिनांक 19 सितम्बर 2025
वार्ड संख्या 18 में विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए आज नवनिर्मित सामुदायिक भवन का शिलान्यास राज्यसभा सांसद महुआ माजी जी के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद महुआ माजी ने कहा कि क्षेत्र के विकास और आम नागरिकों की सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि रांची के हर वार्ड में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य किए जाएंगे।
इस मौके पर श्री विक्की लोहारा, कुसुम, अक्का , सांसद प्रतिनिधि श्री सोमवित माजी सहित वार्ड 18 के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने इस कदम का स्वागत किया। लोगों ने आशा जताई कि सामुदायिक भवन के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को सुविधा और सहयोग का एक नया केंद्र मिलेगा, जो सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।