मिस्टर फैजू (Mr Faisu) के नाम से मशहूर फैजल शेख (Faisal Shaikh) की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। इन दिनों खतरों के खिलाड़ी को लेकर खूब चर्चा में बने हुए फैजू जल्दी ही झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) में अपने डांस का दम दिखाते नजर आएंगे। मिस्टर फैजू ने अपने दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम बनाया है। मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाले फैजल का सफर आसान नहीं रहा लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। कैसे मिला फैजल को फेम
फैजल शेख का जन्म 5 अगस्त को मुंबई में हुआ था। फैजल एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं। फैजल की शुरुआती शिक्षा बांद्रा (मुंबई) के एक स्कूल से हुई थी। बचपन से ही फैजल को डांस और एक्टिंग का शौक था, ऐसे में वो छोटे छोटे वीडियोज सोशल मीडिया पर डालते रहते थे। फैजू शुरुआत में फेसबुक पर पोस्ट्स करते थे, फिर बाद में उन्हें टिक टॉक का पता लगा लेकिन वहां भी उनकी किस्मत कुछ खास नहीं चमकी, जब तक उनका एक वीडियो वायरल न हुआ। इसके बाद फैजल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फॉलोइंग है और उनके फोटोज वीडियोज खूब वायरल होते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं वीडियो
मिस्टर फैजू को टिकटॉक से फेम मिला था और सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैजू के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं। कभी वीडियोज में वो लिप सिंक करते हैं तो कभी डांस या फिर कॉमेडी। वैसे बता दें कि एक ओर जहां फैजू को बड़ी तादात में पसंद करते हैं तो वहीं उन्हें कई बार उनके वीडियोज को लेकर खूब ट्रोल भी किया जाता है।
फैजल का करियर
बता दें कि जब फैजू के वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगे तो फिर उन्हें बतौर एक्टर भी मौका मिला। फैजू, 2021 में वेब शो बैंग बैं, तू मेरा मिसरा है और फिर हंसेगे में नजर आ चुके हैं। वहीं इन दिनों वो खतरों के खिलाड़ी को लेकर काफी चर्चा में हैं। वहीं जल्दी ही वो झलक दिखला जा में अपना जलवा दिखाएंगे। फैजू ने खुद को इस काबिल बना लिया है कि अब ऋतिक रोशन से आमिर खान तक, सेलेब्स उनके साथ फिल्म्स को प्रमोट करने के लिए वीडियोज बनाते हैं।