भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज इशान किशन जल्द ही रांची में महेंद्र सिंह धोनी के पड़ोसी बनेंगे. करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईशान रांची में अपनी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ‘शगुन इशान इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड’ का ऑफिस खोल रहे हैं.
यह ऑफिस सिमलिया रिंग रोड स्थित धोनी फार्म हाउस के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के बगल में होगा। आज शाम 5:30 बजे ‘भूमि पूजन’ समारोह होना है।
भूमि पूजन में ईशान किशन के साथ उनके साथी खिलाड़ी संजू सैमसन भी शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो मौजूद रहेंगे. इसके अलावा मशहूर भोजपुरी गायक राकेश मिश्रा, सत्यम राय समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे.
परियोजना के प्रमोटर उपेंद्र सिंह (चीकू), प्रणव कुमार पांडेय और मोनू सिंह ने कहा कि यह रांची शहर के लिए एक मील का पत्थर स्थापित करेगा। यह बहुमंजिला आवासीय परियोजना रांची शहर के विस्तार का नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.