वीर शहीद निर्मल महतो की 73वीं जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शहीद निर्मल महतो चौक पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस मौकेपर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि रांची जिला झामुमो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहली बार इंडिया गठबंधन की सरकार ने शहीद निर्मल महतो के सपनों के अनुरूप काम किया है. झारखंड के निर्माता गुरु शिबू सोरेन के निरंतर आशीर्वाद से मैं निर्मल दा के सपनों को साकार कर पा रहा हूं. आनेवाले 10 वर्षों में हर झारखंडियों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति हो चुकी होगी. निर्मल दा के सपनों का झारखंड बनाने में सफल हो चुके होंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने की. इस मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता सह मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू, सीएम आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, समनूर मंसूरी, अंतु तिर्की,अफरोज अंसारी, डॉ हेमलाल मेहता, अश्विनी शर्मा, जनक नायक, कलाम आजाद, रामानंद बेदिया, बीरु साहू, लालजय कुमार नाथ शाहदेव, आदिल इमाम, मृत्युंजय सिंह, संजय राय, रमेश साहू, मंटू लाला, आफताब आलम, डॉ तालकेश्वर महतो, कुदूस अंसारी, जीत गुप्ता, अजीत नायक, फरीद खान, कयुम अन्सारी, मो असलम, शेख सहाबुद्दीन, पुष्पा बरदेवा, राधा हेमरोम, सुषमा बरदेवा सहित कई नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.