राजस्थान में बोले नड्डा, जहां कांग्रेस वहां भ्रष्टाचार व लूट, जहां भाजपा वहां विकास

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी होगी, वहां भ्रष्टाचार और लूट होगी. इतना ही नहीं जेपी नड्डा ने अपनी पार्टी का समर्थन करते हुए कहा कि जहां भाजपा होगी, वहां विकास होगा. जोधपुर के पीपाड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि गहलोत सरकार ने इस राजस्थान की आन बान शान को एक तरीके से राजनीति में कलंकित कर दिया है. भ्रष्टाचार और महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान पहले नंबर पर पहुंच गया है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो का हवाला देकर नड्डा ने कहा कि बलात्कार के मामलों में राजस्थान नंबर एक पर है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर किसानों और दलितों का अपमान करने का भी आरोप लगाया. नड्डा ने राजस्थान की जनता से आश्वासन दिया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर किसानों, महिलाओं के साथ न्याय होगा. नड्डा ने कहा कि पांच साल में गहलोत ने शासन नहीं किया, बल्कि वह सचिन पायलट के साथ कुर्सी की लड़ाई में उलझे रहे. नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने देश में 2जी घोटाला, पनडुब्बी घोटाला, कोयला घोटाला समेत कई घोटाले किये. उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत ने ‘जल जीवन मिशन’ को ‘जेब भरो मिशन’ बनाया और वृद्धावस्था पेंशन को भी घोटाला करने से नहीं छोड़ा.

लाल डायरी को भाजपा की साजिश बताने वाले गहलोत पर कसा तंज
बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने इस साल जुलाई में दावा किया था कि उनके पास एक लाल डायरी है, जिसमें गहलोत व अन्य नेताओं के ‘अवैध वित्तीय लेनदेन’ का ब्यौरा दर्ज है. इसको मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा द्वारा रची गयी साजिश बतायी थी. इस पर पलटवार करते हुए नड्डा ने कहा कि गहलोत कहते हैं, लाल डायरी भाजपा की साजिश है. कहा कि पहले बसपा से कांग्रेस में तुम लाओ .. मंत्री तुम बनाओ!.. तुम्हारा मंत्री (राजेंद्र गुढ़ा) विधानसभा में तुम्हारे मंत्री की हैसियत से खड़ा होकर लाल डायरी दिखाकर बोलता है. यह भ्रष्टाचार की डायरी है. बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा उन छह विधायकों में से एक हैं, जो 2018 का विधानसभा चुनाव बसपा उम्मीदवार के रूप में जीतकर 2019 में कांग्रेस में शामिल हो गये थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *