जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आगामी लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन के लिए रांची जिला के अधीन तमाड़, सिल्ली और हटिया के 92 मतदान केंद्रों के नाम में परिवर्तन संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. इनमें तमाड़ के 76, सिल्ली के 11 और हटिया विधानसभा क्षेत्र के 5 मतदान केंद्र शामिल है. बताया गया कि वैसे मतदान केंद्र जो विद्यालयों में अवस्थित हैं और उनका नाम बदल गया है, उन्हें मैनुअल ऑफ पोलिंग स्टेशन एडिशन 2020 के आलोक में नाम परिवर्तन की स्वीकृति दी गई है.
