जिले के जराईकेला ओपी क्षेत्र पंचपहिया में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है. यह घटना शनिवार की देर रात की है. पोस्टरबाजी कर नक्सलियों ने लोगों से शहीदी सप्ताह मनाने की अपील की है. पोस्टरबाजी की सूचना मिलने पर रविवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी पोस्टर को जब्त कर लिया और आगे की जांच में जुट गयी.
आज से शुरू हो गया नक्सलियों का शहीदी सप्ताह
भाकपा नक्सलियों का शहीदी सप्ताह आज से शुरू हो गया है. इसी को लेकर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दिखाने की कोशिश की है. नक्सलियों ने पंचपहिया गांव के स्कूल से लेकर डोमलाई गांव और जराईकेला के विभिन्न जगहों पर भारी संख्या में पोस्टरबाजी की है. साथ ही नक्सलियों ने बुकलेट भी छोड़ा है. इसमें नक्सलियों ने आदिवासी भाषाओं का उपयोग करते हुए कई नारा लिखे हैं. नक्सलियों द्वारा लगाये गये बैनर में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक क्रांतिकारी जोश और संकल्प के साथ शहीदी सप्ताह मनाने की बात लिखी गयी है. जबकि पोस्टरों में माओवादी छापेमारी युद्ध नियमों का सृजनात्मक रूप से पालन करने, अनावश्यक नुकसान को कम करने और गुरिल्ला युद्ध में जीत के अनुपात को बढ़ाने जैसी बातों का उल्लेख किया गया है.
मारे गये साथियों का स्मारक बनाकर उन्हें करते हैं याद
भाकपा माओवादी हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान वे मारे गये अपने साथियों का स्मारक बनाकर उन्हें याद करते हैं. नक्सली इस दौरान अपने प्रभाव वाले इलाकों में ग्रामीणों को एकत्रित कर शहीदी सप्ताह मनाते हैं.