सीसीएल ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) कोलियरी विस्तार को लेकर आज गुरुवार को बंद ढोरी एक्सवेशन परिसर में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन में यजमान के रूप में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह और ढ़ोरी जीएम मनोज कुमार अग्रवाल शामिल हुए. विधायक श्री सिंह और जीएम अग्रवाल ने नारियल फोड़ कर कार्यक्रम का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि यहां बिजली-पानी, विवाह मंडप, सामुदायिक भवन, सड़क, मंदिर, सोलर लाइट, बाउंड्री वाल, आदि का निर्माण कराया जायेगा. यहां के भूगर्भ में कोयले का अकूत भंडार है. उसे निकालने के लिए ग्रामीण प्रबंधन को सहयोग करें. इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने कहा कि अमलो परियोजना पर ही ढ़ोरी प्रक्षेत्र का भविष्य निर्भर है. इसलिए इसके विस्तार में सभी लोग सहयोग करें. रैयतों व विस्थापितों को उसके अधिकार से वंचित नहीं किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन एसओपी प्रतुल कुमार ने किया.
कार्यक्रम में अधिकारी सहित यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए
इस अवसर पर एएडीओसीएम पीओ के आर सत्यार्थी, एएफएम राजीव कुमार, एसओसी उज्जवल कुमार ,एसओ ईएएंडएम जयशंकर प्रसाद, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, एसओएक्स यूके पासवान, सहित यूनियन प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, राजेश्वर सिंह ,उत्तम सिंह,परवेज अख्तर, श्रीकांत मिश्रा, कैलाश ठाकुर, जयनाथ मेहता, महेंद्र चौधरी वही कमेटी के कमेटी के अध्यक्ष मदन सिंह, सचिव विवेक चौहान, राजकुमार चौहान,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.