रविवार रात धनबाद जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर तोपचांची थाना अंतर्गत बांका पूल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर एसयूवी-ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चालक समेत दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान सुनील महतो और अंशु राज के रूप में हुई है। सावन कुमार और छोटू कुमार (एसयूवी का चालक) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें शाहिद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद में भर्ती कराया।
तोपचाची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने बताया कि घटना रात करीब 10 बजे की है.
चार युवकों से लदी एक स्कॉर्पियो तोपचांची की तरफ से हाईवे की गली की गलत साइड से राजगंज आ रही थी, तभी ट्रक राजगंज से तोपचांची की ओर जा रहा था. दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। सभी एसयूवी सवार धनबाद के भूली बस्ती के रहने वाले थे। अंशु राज और सुनील कुमार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो गलत दिशा से आ रही थी। टक्कर के बाद ट्रक एसयूवी को करीब 30 मीटर तक घसीटता रहा। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।
सूचना मिलते ही तोपचाची थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला.