एनआईबीएम जहां हजारों युवा अपनी सरकारी नौकरी की सपना को साकार कर चुके हैं तथा यह सिलसिला पिछले 26 वर्ष से चलती आ रही है वर्ष 1997 में पटना के अशोक राज पथ से शुरुआत की गई तथा वर्ष 2003 में रांची के हरिओम टॉवर से और 2012 से अपनी चौथी मंजिल श्री साईं टावर सर्कुलर रोड में चल रही है।
संस्थान में बिहार उड़ीसा पश्चिम बंगाल छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के विद्यार्थी आते हैं तथा सरकारी नौकरी प्राप्त कर अपने तथा समाज को मजबूत बना रहे हैं ,
इस अवसर पर एन आई बी एम के सीईओ श्री एम के गुप्ता, श्रीमती विजेयता गुप्ता,रांची विश्व विद्यालय के पूर्व वी सी श्री रमेश पांडे,सरला बिरला विश्वविद्यालय के वीसी श्री गोपाल पाठक, साईं नाथ वीसी श्री एस पी अग्रवाल, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्व विद्यालय के वीसी श्री तपन सांड्यल, जेवियर के पूर्व प्राचार्य श्री नाबोरा लकड़ा, शिक्षाविद श्री रमण बल्लभ, श्री सुरजीत घोष,श्री बी के सिन्हा,श्री ए के ठाकुर, श्री कौशिक बनर्जी , श्री के सी अग्रवाल, श्री शिवेश, श्री छोटन महतो, श्री निखिल, श्री ईशान, पुष्पांजलि तथा संस्था के पूरी टीम के साथ सैकड़ो विद्यार्थी उपस्थित रहे।
निदेशक एमके गुप्ता ने सफलता का श्रेय संस्थान के सफल युवा तथा उनके अभिभावकों के साथ-साथ सभी शिक्षकों और एनआईबीएम के टीम को देते हैं तथा विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित को सम्मानित किए संस्थान का अपना 5000 वर्ग फुट में जिसमें लाइब्रेरी ,रीडिंग रूम ,क्लास रूम वाई-फाई से सुसज्जित है नई पैटर्न पर प्रकाशित पुस्तक स्टडी मैटेरियल है जो परीक्षा में लगभग हुबहू पूछे जाते हैं ,
सभी विशेषज्ञ परमानेंट है तथा सुबह से शाम तक रहते हैं विशेषज्ञ के रूप में निदेशक खुद क्लास लेते हैं तथा विभिन्न बैंक के रिटायर्ड चीफ मैनेजर ,
एजीएम है,
बैंकिंग ,एसएससी, रेलवे जेपीएससी के लिए सेपरेट तथा कंबाइंड में हिंदी और इंग्लिश दोनों माध्यम में 16 तथा 21 फरवरी से प्रारंभ की जा रही इछक विद्यार्थी श्री साईं टावर चौथी मंजिल,सर्कुलर रोड लालपुर रांची स्थित पर तथा 93347 26278 तथा 8825 250625 पर संपर्क कर सकते हैं ।
