लालू परिवार पर ED-CBI की रेड पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा-हम दोबारा साथ आये तो फिर जांच होने लगी

jharkhand News झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में लालू परिवार के घरों पर सीबीआई और ईडी की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में सबूत के आधार पर आज सीबीआई ने आरजेडी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. ED-CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुप्पी साधी हुई थी. इस मामले में अब जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. नीतीश कुमार ने कहा कि 2017 में भी रेड हुआ था. उसके बाद हम अलग हो गये. 5 साल बीत गये और अब हम एक साथ आ गये हैं तो फिर से रेड हो रहा है. इस पर अब मैं क्या बोल सकता हूं? नीतीश ने कहा कि जांच में जिनको बुलाया जा रहा है, वो जवाब दे ही रहे हैं. अब हम लोग जब साथ आये हैं तो दोबारा जांच होने लगी. 2017 में भी जांच क्या हुआ, क्या निकला? पांच साल बाद भी जांच हो रही है.

10 मार्च को लालू के परिवार और करीबियों के घर पड़ी थी ईडी की रेड
बता दें बीते शुक्रवार 10 मार्च को जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में ईडी ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घर पर छापेमारी की थी. यही नहीं उनकी तीन बहनों चंदा यादव, हेमा यादव और रागिनी यादव के घर पर भी ईडी की रेड पड़ी थी. वहीं आज तेजस्वी यादव को सीबीआई ने समन भेजकर पेश होने के लिए कहा है. इससे पहले भी बीते महीने चार फरवरी को तेजस्वी को तलब किया गया था. लेकिन वे सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे. जिसके बाद तेजस्वी यादव को आज फिर से सीबीआई ने समन जारी कर पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित मुख्यालय बुलाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *