बिहार में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदन बुलंद होते जा रहे हैं. बेखौफ अपराधी लगातार हत्या, लूट, गोलीबारी और छिनतई जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा का है. यहां धरहरा गांव में अपराधियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता आरसीपी सिंह के रिश्तेदार पर फायरिंग की है. इस गोलीबारी में पिंटू कुमार घायल हो गये. जिन्हें जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोली चलाने वाले ने आरसीपी सिंह का साथ छोड़ने की धमकी दी
घटना को लेकर आरसीपी सिंह ने कहा कि जिस पर गोली चलायी गयी, वह मेरा करीबी रिश्तेदार है. वह मुझसे मिलने आया था. लौटते वक्त उसपर हमला हुआ. आरसीपी सिंह ने बताया कि पिंटू को गोली चलाने वाले ने कहा कि उसे मेरा साथ छोड़ देना चाहिए नहीं तो उसे मार दिया जायेगा. आगे कहा कि पिंटू पर जिसने गोली चलायी है वह जेडीयू का नेता है.
गुंडाराज की भेंट चढ़ते जा रहे हैं बिहारवासी
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि बिहार में गुंडाराज स्थापित कर चैन की बंसी बजा रही है चाचा भतीजे की सरकार. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपी सिंह का रिश्तेदार पिंटू कुमार पर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलायी. बिहार की जनता खौफ के साये में जी रही है और बिहारवासी गुंडाराज की भेंट चढ़ते जा रहे हैं. नीतीश बाबू के राज में बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है.