पूर्व DC महिमापत रे पर लगे जमीन खरीदने के आरोपों की जांच में गड़बड़ी की पुष्टि नहीं

jharkhand
Spread the love

रांची के पूर्व उपायुक्त राय महिमापत रे के पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम पर दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत पर दो एकड़ से अधिक जमीन खरीदी गयी थी. इससे संबंधित शिकायत वर्ष 2020 में आयकर विभाग को की गयी थी. आयकर विभाग ने शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद इस मामले में PE दर्ज की थी. लेकिन अब तक हुई जांच में जमीन खरीद के मामले में किसी तरह की गड़बड़ी की पुष्टि नहीं हुई है.

आयकर विभाग को की गयी शिकायत मे यह कहा गया था कि रांची के उपायुक्त ने अपने पारिवारिक सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम पर नामकुम अंचल के कुटियातु मौजा और रांची के तुपुदाना मौजा में जमीन खरीदी है. सभी जमीन की खरीद वर्ष 2019 से 2020 के बीच की गयी है. नामकुम अंचल के कुटियातु मौजा नें M/S Pranami Builders Pvt. Ltd और तुपुदाना में M/S Srijan Infra से की गयी है. Pranami Builders की ओर से निदेशक विजय अग्रवाल और Srijan Infra की ओर से नितेश शाहदेव ने फ्लैट की बिक्री की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *