राजधानी रांची में प्रगतिशील आंदोलन के अगुआ/साम्यवादी/मजदूर नेता एवं पुस्तक सदन रांची सहित त्रिभुवन समूह के संस्थापक स्वर्गीय जगदानंद प्रसाद सिन्हा “जगदा बाबू” की 25 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान-महादान शिविर में 18 यूनिट रक्तदान हुआ।
आज लहू बोलेगा रक्तदान संगठन रांची के द्वारा त्रिभुवन समूह रांची के सौजन्य से त्रिभुवन ऑटोमोबाइल सर्विस सेंटर पर (एचपी पैट्रोल पंप),एंसिलरी चौक,तुपुदाना, रांची में “जागदा बाबू” की 25 वीं पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर हुआ जिसमें 18 यूनिट रक्तदान हुआ। पहला रक्तदान दादा की याद में अंशुमान ने किया।रांची सदर अस्पताल ब्लड बैंक को रक्तदान-महादान शिविर समर्पित किया गया।
कार्यक्रम में “जगदा बाबू” की श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम पुष्पांजलि अर्पित कर संबोधित किया जिसमें सीपीएम झारखंड के राज्य सचिव कॉमरेड प्रकाश विप्लवी,माननीय विधायक खूंटी राम सूर्या मुंडा,झारखंड कांग्रेस कॉपरेटिव के बब्लू शुक्ला,किसान नेता प्रफुल्ल लिंडा,बैंक नेता एम.एल.सिंह,लोहिया ग्रंथालय के दीपक लोहिया,आयोजक अंशुमान एवं स्वागत पुस्तक सदन के विक्रांत चुन्नू एवं संचालन लहू बोलेगा के नदीम खान ने किया।
रक्तदान शिविर में आयोजक अंशुमान,विक्रांत चुन्नू,सेतु सिंह,कुँअर विकास सिंह,कुंदन हरि शामिल थे।
—