क्रिसमस एवं नववर्ष के आगमन के शुभ अवसर पर सर्वधर्म सम्मेलन “परमात्मा की पहचान” का आयोजन

रांची न्यूज़
Spread the love


प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शाखा नवाटोला,बाढू,केला बागान,
पिठौरिया,राँची शाखा की संचालिका
राजयोगिनी बी.के राजमति बहन के द्वारा क्रिसमस एवं नववर्ष के आगमन के शुभ अवसर पर सर्वधर्म सम्मेलन “परमात्मा की पहचान” का आयोजन किया, जिसमें सर्वधर्म के धर्मगुरु उपस्थित हुए और उन्होंने अपने धर्मपुस्तक में बताए निराकार परमात्मा का पहचान लोगों को बताया साथ ही सबने राजयोगिनी बी.के राजमति बहन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की राजमति बहन अपना सर्वस्व लौकिक सुख त्याग कर तपस्या का जो जीवन मार्ग चयन किया है वो अकथनीय एवं अतुलनीय है।
इस शुभ अवसर पर राजयोगिनी बी.के राजमति बहन ने कहा कि आज पूरे विश्व में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सुख और शांति का संदेश विभिन्न माध्यमों से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है, वर्तमान में जिस तरह तनावपूर्ण वातावरण बनते रहते हैं,ऐसी परिस्थिति में ब्रह्माकुमारी के विद्यार्थी राजयोग सीख असीम सुख शांति का अनुभूति प्राप्त कर रहे है।इस अवसर पर तुलसी पूजन दिवस के शुभ अवसर पर तुलसी का पूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप स्वामी श्री दिव्य ज्ञान, आशुतोष द्विवेदी,वीना बहन ,सुनीता देवी,पार्वती देवी, कोशल्या देवी,आदि कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *