खतियान आधारित स्थानीय नीति की मांग पर और 60-40 नियोजन नीति के विरोध में आहूत दो दिवसीय झारखंड बंद के पहले दिन शनिवार को व्यापक असर देखा जा रहा है. बंद के आहवान के बीच शनिवार को सुबह से ही सड़कों पर यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा. वहीं जगह-जगह बंद समर्थकों के निकलने के बाद माल वाहक वाहनों की संख्या में सड़कों पर कम ही देखने को मिला. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों के अलावा अन्य सड़कें वीराने नजर आ रहे हैं.
बानसा में रोके गए वाहन
दो दिवसीय झारखंड बंद के पहले दिन चौका थाना क्षेत्र के चौका-कांड्रा सड़क पर बंद समर्थक निकले और छिटफुट रूप से चल रहे मालवाहक वाहनों को बंद कराया. चौका में बनसा के पास सड़क पर बंद समर्थकों ने वाहनों का परिचालन बंद कराया. इसकी सूचना मिलते ही चौका थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम हटाने के लिए बंद समर्थकों से बात की. वहीं चौका थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बंद समर्थकों से निवेदन किया कि विरोध में आम जनमनास को परेशानी ना हो इसका खयाल रखें और अपने-अपने गांव में लोगों को इसके लिए समझाएं. उन्होंने कहा कि विरोध शांतिपूर्ण करें.
मिलन चौक की दुकानें बंद
ईचागढ़ प्रखंड अंतर्गत मिलन चौका में बंद के मद्देनजर सभी दुकान व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं. आवश्यक सेवा वाले दुकानों को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहन से बाजार सुनसान हो गया है. रांगामाटी-टीकर सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. वहीं चांडिल बाजार में सड़क पर बंद का असर देखा जा रहा है. नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर बाजार, तिरूलडीह, ईचागढ़, गौरांगकोचा, चौका मोड़ आदि क्षेत्रों में बंद का मिला-जुला असर देखा जा रहा है. सड़कों पर वाहन नहीं चलने के कारण बाजार सुनसान नजर आ रहे हैं.