बेड़ों /कृषि पशुपालन सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के पहल पर बेड़ो उप प्रमुख मुदस्सीर हक़ ने बेड़ो प्रखण्ड के तुको,अम्बाटोली,खूटीटोली,डंगरिचिपा,बुधकुटोली, चरकपत्थर, भेडिगढ़ा, टिकराटोली,में जंगली हाथी से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों के बीच लाइट एवं पटाखाें का वितरण किया उप प्रमुख मुदस्सिर हक़ ने वन विभाग के अधिकारियों को लाइट एवं पटाखा देने का निर्देश दिए थे जिसका आज ग्रामीणों को लाइट एवं पटाखा वितरण किया गया l कुछ दिनों से हाथियों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है पास के जंगल में ही हाथी बसेरा बना लिया है l और रात होते ही गांव के घरों और फसल को निशाना और निवाल बनाते हैं जल्द ग्रामीणों को और ज्यादा से ज्यादा लाइट एवं पटाखा उपलब्ध कराने की बात कहे l उप प्रमुख मुदस्सिर हक़ ने तुको अंबाटोली निवासी सनी उरांव का घर का मुआयना किया कुछ दिन पहले शनिवार को सनी उरांव के घर को जंगली हाथी ने तोड़ दिया था जिससे घर में रखे घरेलू सामान व अनाज बर्बाद हो गया था l उप प्रमुख मुदस्सिर हक़ ने मुआयना कर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए l साथ में कांग्रेस पार्टी के नेता, संभु बैठा, मो0 फहीम, मुखिया पति अजीत तिर्की, मंगल उरांव, बंधनु, बीतनु उरांव, बन्दे उरांव,संदीप, सनी उरांव, जयचंद उरांव एवं सभी टोली के ग्रामीण उपस्थित थेl
