हूल दिवस के अवसर पर झामुमो रांची जिला समिति द्वारा रांची के कांके रोड स्थित सिदो कान्हू उद्यान अवस्थित सिदो कान्हू के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया

न्यूज़
Spread the love



हूल दिवस के अवसर पर झामुमो रांची जिला समिति द्वारा रांची के कांके रोड स्थित सिदो कान्हू उद्यान अवस्थित सिदो कान्हू के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया और उनको नमन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता श्री विनोद कुमार पांडेय जी उपस्थित हुए और माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।

झामुमो महासचिव श्री विनोद कुमार पांडेय जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी की ओर से हम हूल दिवस के अवसर पर सिदो कान्हू, चांद भैरव, फूलों झानो को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन करते हैं। हूल दिवस को हम क्रांति दिवस के रूप मे भी मनाते हैं, और इनके जो संघर्ष और कार्य रहे हैं विशेषकर आदिवासी और स्थानीय समुदाय लोगों के लिए साथ ही जो ऊर्जा भरने का कार्य किया है उस ऊर्जा से हम ये प्रण लेकर यहां से जाते हैं कि चाहे हम सत्ता मे रहे या ना रहे राज्य के लोगों के हक अधिकार के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
==================================

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य पवन जेडीया, केंद्रीय सदस्य सह जिला संयोजक मंडली सदस्य अश्विनी शर्मा, जिला संयोजक मंडली सदस्य डॉ हेमलाल मेहता, धर्मेंद्र सिंह, सोनू मुंडा, आदिल इमाम, जनक नायक, डॉ तालकेश्वर महतो, कुदूस अंसारी, आफताब आलम, अरुण वर्मा, विक्की यादव, सोहेल खान, प्रदीप मिर्धा, आशुतोष वर्मा, सज्जाद अंसारी, अंकिता वर्मा, महादेव मुंडा, जीत गुप्ता, पुष्पा बरदेवा, अनमोल रतन सांचा, कयूम अहमद, मो फिरोज, गोपाल पांडेय, महताब आलम, आशुतोष गोस्वामी, निखिल, साहिल यादव, अब्दुल्ला हबीब, विजय रविदास, मो असलम, अजीजुल रहमान, गौरव, अवधेश यादव, राकेश, प्रेम प्रतीक, रवि कुमार, ललित लिंडा, मो एनुल, नौशाद आलम, मो सनी, आयुष राज वर्मा, रविनेश भगत, नीरज वर्मा, विकास नायक, ओम शर्मा, रिशु सिंह, अमन कुमार, सोनू, कृष्णा एवं सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *