विश्व स्तरीय मोटिवेशनल स्पीकर मुनव्वर जमा का एक दिवसीय कार्यक्रम 1 नवंबर को फातिमा गर्ल्स एंड बॉयज स्कूल इटकी में आयोजित

झारखण्ड
Spread the love

विश्व स्तरीय मोटिवेशनल स्पीकर मुनव्वर जमा का एक दिवसीय कार्यक्रम 1 नवंबर को फातिमा गर्ल्स एंड बॉयज स्कूल इटकी में आयोजित

तैयारी जोरों पर, 30 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना


रांची: फातिमा गर्ल्स एंड बॉयज अकैडमी फातिमा नगर इटकी रांची में विश्व स्तरीय मोटिवेशनल वक्त मुनव्वर जमा और मौलाना हुजैफा वस्तानवी का एक दिवसीय मोटिवेशनल कार्यक्रम 1 नवंबर 2023 को 1:00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। उक्त बातें प्रेस वार्ता में फातिमा गर्ल्स अकेडमी के निदेशक नसीम अनवर नदवी ने कहीं। उन्होंने कहा कि मुनव्वर जमा और मौलाना होजैफा वासतन्वी का कार्यक्रम का उद्देश्य लाखों छात्रों को मोटिवेशनल विचार से मार्गदर्शन, बच्चो के अंदर आत्म विश्वास आए कि वह भी देश के लिए डॉक्टर, आईएएस, वैज्ञानिक और रोजगार पा सके। समाज और के लोगों और छात्रों के बीच से निराशा को निकालकर उन्हें मुख्य धारा में लाना ही हमारा उद्देश्य है। मुनव्वर जमा के मोटिवेशनल विचार से पूरी इंसानियत को फायदा होगा ।उन्होंने कहा कि झारखंड में एक बड़ा शिक्षा का आंदोलन चलाना है। हमारे संस्थान में इस्लामी माहौल में आधुनिक शिक्षा देना ही हमारा उद्देश्य है ,जिससे कि भविष्य में बच्चे अच्छे इंसान बने। फातिमा अकादमी को झारखंड का बड़ा इल्मे नाफे का केंद्र बनाना भी हमारा मकसद है। इस मौके पर बोलते हुए स्कूल की प्रिंसिपल तबस्सुम फातिमा ने कहा कि बड़ी उम्मीद के साथ झारखंड कि राजधानी में पहली बार मुनव्वर जमा जैसे इंटरनेशनल मोटिवेशनल स्पीकर फातिमा गर्ल्स और बॉयज अकादमी में आ रहे हैं ।उनमें यह खूबी है कि हमारे बच्चों और बच्चियों को उचित मार्गदर्शन दे, जिससे कि उन्हें आगे बढ़ाने में प्रेरणा मिले और वह देश और समाज के लिए कुछ अच्छा कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *