ओपन हार्ट फाउंडेशन द्वारा बुजुर्ग असहाय लोगों को बुंडू के बीचहतु , बुराडी एवं अन्य गांव में 200 से अधिक कंबल का वितरण कर एक सराहनीय कार्य को अंजाम दिया
ओपन हार्ट ऐसी संस्था है जो महिला उत्थान , बच्चो के पढ़ाई लिखाई, बुजुर्ग की सेवा, पर्यावन संरक्षण , आदिवासियों के राइट्स को बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके लिए काम करना जो कि गांव इलाको में रहते है यही इस संस्था का मूल्य उद्देश्य है
संस्था अपने नाम की तरह अपने कार्य को भी उसी निष्ठा से करती है और टीम के मेंबर्स का कहना है कि अगर हम समाज में है तो हमे यथा संभव प्रयास करते रहना चाहिए जिसे हम किसी जरूरत मंद के काम आ सके
प्रोग्राम में अपना योगदान देने वाले लोग
पूजा रानी , सरिता पांडे , नेहा सिंह, अनमोल ठाकुर , और भी टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे
पूजा रानी जी जो की कोर सदस्य है उनका कहना है कि इंसान को हमेशा ऐसे नेक कार्य की करने के लिए तत्पर रहना चाहिए जिससे हम हमेशा खुद पर गर्व करे और आगे ऐसे कार्य करते रहे
सरिता पांडे जी का कहना है कि अगर हम एक समाज में रहते है तो ये हमारी नैतिक जिम्मेदारी है की जितना हो सके हम समाज को अपना योगदान ऐसे कार्य कर के देते रहे
नेहा सिंह कहती है की ऐसे कार्य कर के हमे खुशी होती है और हम हमेशा एक पॉजिटिव माइंड के साथ और अच्छा करने की कोशिश करते है
ओपन हार्ट फाउंडेशन सिर्फ अपने नाम नही बल्कि काम से जाना जाता है
नोट : अगर आपके हौसले बुलंद हो और सोच नेक हो तो आपको अपने मंजिल तक जाने से कोई रोक नई सकता
जिसके रास्ते कष्टदायक होते है उनकी मंजिल बोहोत ही खूबसूरत होती है