रांची: जनहित प्रोडक्शन के तत्वावधान में समाज तथा कला के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किये जाने के उद्देश्य से “जनहित सर्वोच्च सम्मान 2023 का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम को लेकर एक प्रेस वार्ता आज हरमू चौक स्थित कार्यालय में आयोजित की गयी ! प्रेस वार्ता में कार्यक्रम का पोस्टर लांच कोलकाता की मशहूर एक्ट्रेस हीना कौसर जी के द्वारा किया गया. मौके पर एक्ट्रेस, मॉडल होना कौसर ने कहा कि झारखंड में कलाकारों की कमी नहीं है पर उन्हें उचित मंच अब तक प्रदान नहीं किया गया. कार्यक्रम के आयोजक चन्दन मिश्रा की शुक्रगुजार है कि उन्होंने झारखण्ड में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी उठाई और मुझे आमंत्रित किया. आयोजक चन्दन मिश्रा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि जनहित प्रोडक्शन झारखण्ड के उन सभी कलाकारों को सम्मानित करने का कार्य करेगा जो वर्षों से इस क्षेत्र में अपने कार्यों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. साथ ही समाज की मजबूत कड़ी के रूप में अपना योगदान देने वाले डॉक्टर, वकील, शिक्षक, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी, दिव्यांगजन आदि को भी संस्था सम्मानित करने का कार्य करेगी. समाजसेवी निरंजन कुमार ने बताया कि “जनहित सर्वोच्च सम्मान” कार्यक्रम में झारखंड के अलग- अलग लोकगीत पर कलाकार थिरकते नजर आयेंगे. फाइनल इवेंट में झारखण्ड के ऐसे कलाकार जो मुंबई जाकर अपने राज्य (झारखण्ड) का नाम रोशन कर रहे हैं उन्हें चिह्नित कर सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया जाएगा. मीडिया प्रभारी अंशु तिवारी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस इवेंट में झारखंडी थीम पर फाइनल सेटअप तैयार किया जाएगा जिसमे झारखंडी कलाकार नृत्य, ड्रामा, फैशन शो के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे. यह झारखण्ड का पहला ऐसा कार्यक्रम होगा जो पूरी तरह से रेड कारपेट होगा! यह पूरा इवेंट 5 घंटे का होगा. बहुत जल्द कलाकारों का एक ऑडिशन लिया जाएगा जो इस ऑडिशन में सेलेक्ट होंगे वो फाइनल इवेंट में परफॉर्म करेंगे. मौके पर जनहित प्रोडक्शन के पूजा मिश्रा, अंकिता सिंह, आशीष सिंह, राजकुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए