154 पंचायतों में से मुखिया अरविन्द सिंह को इसके लिये दूसरा पुरस्कार दिया है।

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

रांची : झारखंड राज्य खाद्य आयोग ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन और निगरानी में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पंचायती राज के मुखियाओं को एक शानदार समारोह में सम्मानित किया. रांची में खाद्य आयोग के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में विस अध्यक्ष रविन्द्र महतो और आयोग के अध्यक्ष ने चतरा जिले के 154 पंचायतों में से मुखिया अरविन्द सिंह को इसके लिये दूसरा पुरस्कार दिया है। बताया गया कि सूबे के हर जिले से तीन तीन मुखिया के नाम का चयन हुआ था। इस विशेष वार्षिक समारोह का आयोजन डोरंडा स्थित जैप-1 ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने बेहतर कार्य करने वाले मुखियाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान, रबींद्र नाथ महतो ने झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों के मुखियाओं को उनके क्षेत्र में की गई उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया. उन्होंने खाद्य सुरक्षा के मामले में उनके संवाद कौशल और सकारात्मक पहल की सराहना की. इसके साथ ही, राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने भी इस अद्भुत संघ की प्रशंसा की और खाद्य सुरक्षा के महत्वपूर्ण आदान-प्रदान पर चर्चा की.
हिमांशु शेखर चौधरी ने बताया कि हर नागरिक को संवैधानिक रूप
से भोजन का अधिकार है और सरकार का प्रमुख दायित्व है कि वह अपने राज्य के गरीब जनता को बेहतर पोषण प्रदान करें. उन्होंने यह भी जताया कि खाद्य आयोग का गठन इसी उद्देश्य को पूरा करने के।लिए हुआ है और आयोग ने अपनी सीमाओं और संसाधनों को ध्यान में रखकर सभी तक पहुंच बनाने के लिए मुखियाओं के साथ संवाद
कार्यक्रम की शुरुआत की है.
तमाल मंडल ने पीएम मात्री वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कराने में सकारात्मक योगदान दिया और आकस्मिक खाद्य कोष बनाकर आम लोगों के लिए समर्पित काम किया.।अभिराम हेम्ब्रम ने राशन की समस्या पर डीलरों के साथ समाधान तलाशते हुए, त्वरित संपर्क कर समस्या को ठीक करने का संकल्प दिखा। खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि भोजन का अधिकार सभी को संवैधानिक रूप से प्राप्त है और राज्य सरकार का कर्तव्य है कि वह गरीब जनता को उच्च-पोषण भोजन प्रदान करें. इस मुखिया संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सभी तक खाद्य आयोग की सेवाएं पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इस समारोह में पुरस्कृत मुखियाओं ने अपने क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के बारे में बताते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *