चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर विभिन्न वार्डों के निवर्तमान पार्षदों ने शनिवार 23 सितंबर को नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान से मुलाकात की. पार्षदों ने कहा कि दुर्गापूजा, दिपावली व छठ पूजा को देखते हुए खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक कराया जाए. मच्छरों के बढ़े प्रकोप को लेकर वार्डों में फॉगिंग करने की मांग की. साथ ही वार्डों में नियमित कचरे का उठाव सहित नाली की साफ-सफाई कराने का आग्रह किया. पार्षदों ने कहा कि शहीद चौक, अंबेदकर चौक व नेहरू रोड मोड़ चौक में हमेशा रोड किनारे दुकान लगा दिये जाने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. दुर्घटना होने की सम्भावना बनी रहती है. इसपर कड़ाई से रोक लगाई जाये.
कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान ने निवर्तमान पार्षदों को समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिया. मौके पर निवर्तमान पार्षद व प्रतिनिधि विजय यादव, वरूण दे, राजू अंसारी, प्रो.अरूण कुमार, झंटू कांजीलाल, पवन शर्मा व अन्य उपस्थित थे.