अनुभव कला केंद्र में पेंटिंग एक्जिबिशन का आयोजन

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

शहर के मटवारी स्थित गांधीनगर में शनिवार को अनुभव कला केंद्र में पेंटिंग प्रदर्शनी (पेंटिंग एक्जिबिशन) का आयोजन किया गया.  प्रतिभागियों ने प्राकृतिक वातावरण, देवी-देवताओं और जीव-जंतुओं पर आधारित एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाकर कई संदेश दिये. प्रतिभागियों में जागृति, मृदुला, ज्योति, सत्यरूपा, पूनम, रागिनी, स्नेहलता, कुणाल, अभिषेक और दिवाकर ने अपनी बनायी पेंटिंग का प्रदर्शन किया.

कल भी लगाया जायेगा पेंटिंग एक्जिबिशन

निदेशक बिमला देवी ने प्रतिभागियों की हौसला आफजाई की. निदेशक ने कहा कि पेंटिंग्स के माध्यम से मनोभावनाओं को दर्शाया जा सकता है. इससे रचनात्मक और कलात्मक विकास होता है. शिक्षण के साथ अन्य क्रियाकलापों में विद्यार्थियों को सर्वगुण संपन्न बनने में मदद करता है. मौके पर कई लोग मौजूद रहे. बता दें कि पेंटिंग एक्जिबिशन का आयोजन 26 मार्च रविवार को भी किया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *