शांति समिति की बैठक के बीच में ही पलामू डीसी ने एक पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई है. जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल पलामू जिला के मेदिनीनगर के न्यू टाउन हॉल में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई थी. इस बैठक में जिले के पदाधिकारी और कई लोग शामिल हुए थे. बैठक में अलग से डिस्प्ले, कूलर और साउंड सिस्टम लगाया गया था. जिसे देखकर बैठक में डीसी शशि रंजन ही भड़क उठे. बैठक में डीसी ने पदाधिकारी से पूछे कि बेफिजूल खर्च कर डिस्प्ले, साउंड सिस्टम और कूलर क्यों लगाए हैं.
वेतन से काटी जाएगी राशि – डीसी
फिर पदाधिकारी ने डीसी को बताया कि समाज कल्याण पदाधिकारी का एक कार्यक्रम रखा गया है तो उन्हीं के द्वारा डिस्प्ले,कूलर और साउंड लगाया गया है. डीसी ने सुनकर बैठक में ही मंच से समाज कल्याण पदाधिकारी को जमकर फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने समाज कल्याण पदाधिकारी की वेतन से काट कर भुगतान करने की भी बात कही.
इसके बाद डीसी ने नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि न्यू टाउन हॉल पूरी सुविधा से लैस है. इसमें अलग से कुछ भी सामान नहीं लगाना चाहिए. डीसी शशि रंजन ने कहा कि लोगों की सेवा से बढ़कर कोई भी कार्य नहीं है, इसलिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी से कार्य करना चाहिए. कहा कि सरकारी पैसों को बेफिजूल किसी को खर्च नहीं करना चाहिए.