पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र स्थित भोगू गांव में एक निजी स्कूल के प्रिसिंपल पर करीब 50 बच्चों को कतार में खड़ा कर बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. सभी बच्चे यूकेजी से लेकर क्लास 5 तक के बताये जा रहे हैं. आक्रोशित अभिभावक घटना की जानकारी के बाद देर रात सतबरवा थाना पहुंचे और प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत की.
कलश यात्रा की वजह से स्कूल नहीं आने पर छात्रों को छड़ी से पीटा
जानकारी के अनुसार, सावन की अंतिम सोमवारी को गांव में कलश यात्रा निकाली गयी थी. सभी छात्र कलश यात्रा में शामिल होने की वजह से स्कूल नहीं जा पाये थे. ऐसे में मंगलवार क जब छात्र स्कूल पहुंचे तो प्रिसिंपल ने सभी को कतार में खड़ा करके छड़ी से पीटा. छात्रों का आरोप है कि प्रिसिंपल यह कहकर पीटने लगे कि वह किसी भगवान को नहीं मानते. इतना ही नहीं उन्होंने अभिभावकों को पिटाई की बात बताने पर और पीटने की धमकी दी. हांलाकि घर जाने के बाद डरे-सहमे बच्चों ने अपने परिजनों को पूरी बात बतायी. जिसके बाद आक्रोशित अभिभावक प्रिंसिपल की शिकायत करने सतबरवा थाना पहुंचे.