Ranchi : झारखंड में पंचायती राज विभाग पंचायतों का सुदृढ करने में भी विफल रहा है. पिछले चार साल में न पंचायत सुदृढ़ हुए और न ही सांसद आदर्श ग्राम की योजना पूरी हो पाई. 15वें वित्त आयोग के तहत पंचाती राज विभाग को 1307 करोड़ रुपए मिले थे. जिसमें 599.54 करोड़ रुपए ही खर्च हो पाए. 707.45 करोड़ रुपए खर्च नहीं हो पाए. इसी तरह राज्य सरकार ने पंचायत भवनों का निर्माण, रिपयेरिंग सहित अन्य जीर्णोद्धार के लिए 50 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की थी, जिसमें 1.71 करोड़ रुपए ही खर्च हो पाए. 49 करोड़ से अधिक की राशि खर्च नहीं हो पाई. पंचायत सचिवालय के सुदृढ़ीकरण के लिए 80 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई थी, इसमें से 34.20 करोड़ रुपए ही खर्च हो पाए. 45.80 करोड़ रुपए खर्च नहीं हुए.