कांग्रेस ने पेपरलीक मामले में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा पेपर लीक मामले में पूरे भारत में बाजी मार रहे हैं। कांग्रेस ने कहा उसके शासन वाले गुजरात में पेपर लीक के 22 मामले सामने आ चुके हैं लेकिन इन अपराधों में शामिल लोगों को सख्त सजा देने की बजाय भाजपा दूसरे पर आरोप लगाने में लगी हुई है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि आज गुजरात में कॉलेजों और सरकारी नौकरियों सहित स्कूलों के भी पेपर लीक हो रहे हैं और परीक्षाएं टल रही हैं। आखिर भाजपा गुजरात में किस बात की ‘गौरव यात्रा’ निकाल रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कारण है कि जहां-जहां भाजपा की सरकारे हैं वहां एक के बाद एक पेपर लीक हो रहे हैं। सवाल यह भी है कि क्या नौजवानों को भाजपा सरकार गंभीरता से नहीं लेती गुजरात में भापजा 27 साल से सरकार में है और पेपर लीक के लिए जिम्मेदार किसी और को ही ठहराएंगे। भाजपा सरकार नौजवानों का भविष्य तबाह कर रही है। जिस गुजरात में 22 मामले पेपर लीक के सामने आ चुके हैं और लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं भाजपा उस पर खामोश है । उन्होंने भाजपा को अखिल भारतीय पेपर लीक-भर्ती घोटाला पार्टी करार दिया और कहा कि कमाल की बात यह है कि गुजरात में रोज़ गुल खिला रहे हैं, युवाओं के भविष्य को बेच रहे हैं और फिर भी गौरव यात्रा निकाल रहे है। नौकरियों में भर्ती, स्कूल कॉलेज की परीक्षाओं में पेपर लीक करवाकर देश के भविष्य को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने और
भारत की साख को राख में मिलाने वाली भाजपा अब सिर्फ भारतीय भर्ती घोटाला पार्टी बनकर रह गई हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश में कई सालों से व्यापम घोटाला चल रहा है, गुजरात में व्यापक रूप से नौकरियों तथा भर्ती परीक्षा और स्कूल कॉलेज की परीक्षाओं का घोटाला हो रहा है। जहाँ भाजपा सरकारें हैं वहां इस तरह के घोटाले जरूर हो रहे हैं। हाल ही में सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी राजकोट में बीबीए और बीकॉम का पेपर हुआ।
देश के कई राज्यों से परीक्षा से ठीक पहले पेपर लीक होने की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में अभी बिहार कर्मचारी चयन आयोग यानी बीएसएससी (BSSC) के पर्चा लीक होने की खबरें आईं. यहां बीपीएससी की तृतीय स्नातक परीक्षा के दूसरे दिन 24 दिसंबर 2022 को पेपर लीक हो गया, जिसके बाद काफी हंगामा मचा.
पिछले साल बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इस लीक के चलते बीपीएससी की 67वीं परीक्षा को रद्द करना पड़ा था. इस परीक्षा के लिए 6 लाख से ज्यादा उम्मीदवार थे. इस परीक्षा के लीक होने के मामले की जांच के दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल की मुख्य परीक्षा का पेपर भी लीक हो चुका है. इस मामले को लेकर भी काफी हंगामा मचा था. जांच पड़ताल में यह तथ्य सामने आया था कि अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर सॉल्वर बैठाए जाते थे और परीक्षा के दौरान नकल के संसाधन उपलब्ध कराए जाते थे. इन सभी आरोपों में पुलिस ने लगभग 21 व्यक्तियों को पकड़ा था. बताते चले कि लेखपाल की मुख्य परीक्षा के लिए 501 केंद्र बनाए गए थे. यूपी टीईटी परीक्षा का पेपर वायरल पिछले साल यूपी टीईटी परीक्षा के दौरान पेपर शुरू होने से ठीक पहले टीईटी का पेपर वायरल हो गया मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर समेत अन्य कई शहरों में वॉट्सएप पर परीक्षा का प्रशनपत्र धड़ल्ले से वायरल हो गया. इस परीक्षा के लिए 21 लाख अभ्यार्थीओं ने आवेदन किया था. इस घटना से बेखबर परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में पहुंच गए थे. कुछ समय में पेपर शुरू होने ही वाला था लेकिन उसी वक्त यह पेपर लीक होने की सूचना के बाद पेपर रद्द कर दिया गया.यूपी बोर्ड का अंग्रेजी का पेपर लीक यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेज़ी का पेपर लीक हो गया जिसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया. पेपर लीक होने से राज्य के 24 जिलों में होने वाली अंग्रेज़ी की इस परीक्षा को स्थगित करना पड़ा. 30 मार्च को यह पेपर लीक हो गया था. पेपर लीक मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 46 लोगों को हिरासत में लिया था.
पिछले साल अक्टूबर में उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा का पेपर लीक हो गया यह उस समय हुआ जब पेपर शुरू ही होने वाला था. इस घटना के बाद एपीपीएससी की परीक्षा देने वाले एक उम्मीदवार ने इटानगर पुलिस थाने में एफआइआर दर्ज कराई. एपीपीएससी की ओर से यह परीक्षा असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती के लिए कराई जा रही थी. इस पेपर लीक की जांच में पुलिस ने दो अधिकारी और एक आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक साल 2022 में महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं केमिस्ट्री का लीक हो गया था. जिसके बाद महाराष्ट्र के विले पार्ले पुलिस ने एक प्राइवेट कोचिंग क्लास के मालिक को गिरफ्तार कर लिया. इस कोचिंग के मालिक पर एचएससी 12वीं कक्षा के कैमिस्ट्री का पेपर लीक करने का आरोप था. इस प्राइवेट कोचिंग के शिक्षक ने उसी साल का पेपर अपने तीन छात्रों के साथ शेयर किया था।साल 2021 में महाराष्ट्र के पुणे में हुए महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी भर्ती का पेपर लीक हो गया पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों पर पेपर लीक करने का आरोप था 13. हरियाणा में हिंदी का पेपर लीक
साल 2022 में हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा की हिंदी विषय का पेपर लीक हो गया. पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द करना पड़ा. यह पेपर परीक्षा के शुरू होने के महज 15 मिनट पहले ही लीक हुआ. पुलिस ने जांच में पाया कि परीक्षा का प्रश्नपत्र मंधौली इलाके से लीक किया गया था. सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने की खबर मिलते ही हरियाणा बोर्ड ने 3 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द कर दिया.
