Paris Olympics फिर विवादों में, ओपनिंग सेरेमनी में नाइजीरिया की महिला बास्केटबॉल टीम को नहीं मिली एंट्री

खेल
Spread the love

पेरिस ओलिंपिक 2024 का आगाज हो गया है. सीन नदी के किनारे ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस सेरेमनी में कई स्टार्स और कई देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. वहीं सेरेमनी में परेड ऑफ नेशंस का भी आयोजन किया गया. इस परेड में 94 बोट पर सवार होकर 206 देशों के 6500 से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया. लेकिन नाइजीरिया की महिला बास्केटबॉल टीम को परेड में एंट्री नहीं मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोट पर खिलाड़ियों की संख्य अधिक होने के कारण नाइजीरिया की महिला बास्केटबॉल टीम और उनके कोच को बोट पर चढ़ने नहीं दिया गया. इसके बाद पूरी टीम एथलीट विलेज लौट गयी. हालांकि नाइजीरियाई प्रतिनिधिमंडल के बाकी सदस्यों ने नाइजर और नॉर्वे के साथ एक बोट साझा की. इस मुद्दे पर नाइजीरियाई प्रतिनिधिमंडल की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

बता दें कि पेरिस ओलिंपिक 2024 का ओपनिंग सेरेमनी काफी खास था. 1896 में आयोजित पहले ओलिंपिक से लेकर 2020 तक ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के अंदर हुई थी. लेकिन  पहली बार सेरेमनी पेरिस के बीचों-बीच स्थित सीन नदी में हुई, जो काफी ऐतिहासिक रही. ओपनिंग सेरेमनी में आयोजित परेड में सबसे पहले ग्रीस का दल आया. क्योंकि इसी देश में मॉर्डन ओलिंपिक गेम्स की शुरुआत हुई थी. वहीं फ्रांस सबसे आखिरी में आया क्योंकि वह मेजबान है. यह ओलिंपिक के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग सेरेमनी मानी जा रही है. क्योंकि पहली बार 3 से 4 लाख की तादाद में फैंस पहुंचे थे. नदी के दोनों ओर फैंस की अच्छी खासी भीड़ थी.

206 देशों के कुल 10714 एथलीट ले रहे हैं हिस्सा
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में 206 देशों के कुल 10714 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और इस बार 32 खेलों के 329 गोल्ड मेडल दांव पर लगे हैं. पेरिस ओलंपिक के स्पर्धा के पहले दिन यानी 27 जुलाई को भारत का कार्यक्रम भारतीय समयानुसार इस प्रकार है :

बैडमिंटन
शाम 7:10 बजे – पुरुष एकल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला)
रात 8 बजे – पुरुष युगल ग्रुप मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस)
रात 11:50 बजे – महिला युगल ग्रुप मैच: अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया)
मुक्केबाजी
रात 12:05 बजे – महिलाओं के 54 किग्रा शुरुआती दौर का मुकाबला: प्रीति पवार vs थी किम अन्ह वो (वियतनाम)
हॉकी
रात 9 बजे – पूल बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड

नौकायन
दोपहर 12:30 बजे – पुरुष एकल स्कल्स: पंवार बलराज
टेबल टेनिस
शाम 7:15 बजे – पुरुष एकल पहला दौर: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन)
टेनिस
दोपहर 03:30 बजे – पुरुष युगल के पहले दौर का मैच: रोहन बोपन्ना एवं एन श्रीराम बालाजी बनाम एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल (फ्रांस)
निशानेबाजी
दोपहर 12:30 बजे -10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन
दोपहर 12:30 बजे – 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल
दोपहर 2 बजे – 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा
दोपहर 2 बजे – 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: सरबजोत सिंह

मेडल इवेंट (क्वालिफाई करने पर)
ब्रॉन्ज मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम – दोपहर 2.00 बजे
गोल्ड मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम – दोपहर 2.30 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *