उत्पाद विभाग कार्यालय में युवक की संदिग्ध मौत मामले में लोगों ने आज (बुधवार) को फिर लालपुर चौक जाम कर दिया है. मौके पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार और थाना प्रभारी पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं. इससे पहले सात जनवरी को भी नितेश लोहरा के शव के साथ परिजनों ने लालपुर चौक को जाम कर दिया था. परिजन प्रशासन और सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं.
छह जनवरी की शाम उत्पाद भवन के हाजत में लगा लगी थी फांसी
बता दें कि उत्पाद विभाग की टीम ने छह जनवरी को नितेश लोहरा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. चार लोगों से फाइन लेने के बाद उनको छोड़ दिया गया. लेकिन नितेश को उत्पाद भवन के हाजत में बंद कर दिया गया. कथित तौर पर नितेश लोहरा ने छह जनवरी की शाम उत्पाद भवन के हाजत के बाथरूम में लगे हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने आनन-फानन में नितेश लोहरा को सदर अस्पताल ले गये थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.