झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि कोरोना के नए वायरस जेएन वन से झारखंड के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. इस मसले पर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्यों के लिए जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसका अक्षरश: पालन किया जाएगा. झारखंड के लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. अभी तक इसका एक भी मामला हमारे राज्य में नहीं आया है. फिर भी हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. बताते चलें कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के साथ भारत में भी इसकी एंट्री हो गई है. केरल में इसका सब-वैरिएंट जेएन वन ने दस्तक दे दी है. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सब-वैरिएंट से बचने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
