कोरोना के नए वायरस से झारखंड के लोगों को डरने की जरूरत नहीं : बन्ना गुप्ता

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि कोरोना के नए वायरस जेएन वन से झारखंड के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. इस मसले पर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्यों के लिए जो एडवाइजरी जारी की गई है, उसका अक्षरश: पालन किया जाएगा. झारखंड के लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. अभी तक इसका एक भी मामला हमारे राज्य में नहीं आया है. फिर भी हमें सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है. बताते चलें कि दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के साथ भारत में भी इसकी एंट्री हो गई है. केरल में इसका सब-वैरिएंट जेएन वन ने दस्तक दे दी है. इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सब-वैरिएंट से बचने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *