खतियानी जोहार यात्रा में बहुत बड़ा मुद्दा बना है पीएम आवास।

झारखण्ड
Spread the love



केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का मामला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खाद्यान्न यात्रा में भी निकाला उन्होंने कहा कि कि केन्द्र द्वारा योजना के क्रियान्वयन में जानबूझकर अड़ंगा लगाया जा रहा है।
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के बाद अब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनता का आभार जताने के लिए खतियानी जोहार यात्रा किया।
यात्रा के दौरान हेमंत जिला स्तर पर विकास कार्यों की योजनाओं का निरीक्षण किया।
केंद सरकार के अहयोगात्मक रवैये का खामियाजा आवासहीन गरीबों को भुगतना पड़ रहा है। अड़ंगेबाजी के चलते 8.5 लाख गरीबों को आवास से वंचित होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर वंचित को आवास मुहैया कराने की कोशिशें झारखंड की हेमंत सरकार धीरे-धीरे ही सही, परवान चढ़ रही हैं। वंचितों को घर भी मुहैया कराना और बिजली, पानी, शौचालय और एलपीजी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी। लेकिन झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) व अन्य मदों में बनाए गए आवासों और उन आवासों को उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के बीच खासा अंतर है। सरकारी आंकड़े कुछ ऐसी ही पुष्टि कर रहे हैं। हालांकि आंकड़ों को लेकर कुछ जिच की स्थिति है, जिसे ग्रामीण विकास विभाग ने दूर करने का निर्देश दिय है।
वहीं राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना में अतिरिक्त राशि देने का भी एलान किया।
सीएम ने कहा कि राज्य पीएम आवास योजना के लाभुकों को सरकार स्वीकृत राशि के अतिरिक्त 50 हजार रुपये देगी। वहीं इसके अलावा पूरे राज्य में गरीब और असहाय बच्चों के लिए स्कूल खोलने की भी घोषणा सीएम की।
मुख्यमंत्री ने अनुरोध करते हुए कहा है कि आवास प्लस योजना के अंतर्गत झारखंड राज्य के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6,32,391 का भौतिक लक्ष्य आवंटित किया जाए. साथ ही, आवास प्लस से हटाये गये 2,03,061 परिवारों को जांच के बाद सत्यापन करने की सुविधा उपलब्ध करायी जाए.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 के आंकड़ों के आधार पर तैयार प्राथमिकता सूची में छूट हुए योग्य लाभुकों को जोड़ने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा आवास प्लस एप विकसित किया गया था. इस एप में रजिस्टर्ड परिवारों में से निर्धारित समयावधि में जियो टैग नहीं होने के कारण आवास से वंचित 1,53,814 परिवारों का जियो टैग करने की सुविधा देने के लिए राज्यवासियों की ओर से आपके प्रति आभार प्रकट करता हूं. इसी प्रकार आवास प्लस में डुप्लीकेट जॉब कार्ड इंट्री से संबंधित 41,461 परिवारों के जॉब कार्ड में सुधार का विकल्प उपलब्ध कराने के लिए भी आभार जताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *