प्रतिबिंब पोर्टल के जरिये पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने जिले बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम के पास से सभी साइबर अपराधियों को पकड़ा है. जिनमें दिलीप मंडल, प्रवीण कुमार, पवन कुमार, मोज्जम अंसारी और राजू बेसरा शामिल है. इनके पास से पुलिस ने सात मोबाइल, आठ सिम कार्ड, दो बाइक पर पांच एटीएम कार्ड बरामद किया है. गिरिडीह पुलिस ने पिछले 9 महीने के दौरान जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से कल 247 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही इन साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 14.56 लाख रूपया भी बरामद किया है. गुरुवार को एसपी दीपक शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग कराने का झांसा देकर ठगी करते थे
साइबर अपराधियों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि ये लोग लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग कराने का झांसा देकर ठगी करते थे. इसके अलावा बिजली बिल रिचार्ज के माध्यम से साइबर अपराध से कमाए गए पैसे को प्रयोग में लाते थे. साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर फोन पर बात कर आम बैंक ग्राहक को झांसा देकर भी ठगी करते थे. इस बात को ठगों ने स्वीकारी किया है.