कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी रहमत नगर में इलेक्ट्रिक पार्ट्स सप्लायर मो. रियाज के घर हुई बीस लाख रुपए की चोरी मामले में पुलिस को शातिर चोर फेंकू पर है. उसका घर मो. रियाज़ के घर के पास ही है. फेंकू चोरी के मामलों में कई बार जेल भी जा चुका है. पुलिस को संदेह है कि इस घटना में फेंकू की भूमिका हो सकती है. हालांकि पुलिस ने घटना के दो दिन बाद भी अबतक उससे पूछताछ नहीं की है. इलाके के अन्य बदमाशों को भी ओपी लाकर पूछताछ नहीं की गई है. हालांकि पुलिस ने मामले का जल्द उद्भेदन करने का दावा किया है.
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है. लर्निंग स्कूल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना की रात दो-ढाई बजे एक बाइक गुजरने का फुटेज मिला है. बाइक पर दो युवक बैठे नजर आ रहे हैं और बीच में एक थैला रखे हुए हैं. उक्त थैले में चोरी की गई नगदी व जेवरात रखे होने की आशंका है. लेकिन फुटेज में बाइक का नंबर और दोनों युवकों का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है. अन्य सीसीटीवी फूटेज में भी तस्वीर धुंधली है. घटना को अंजाम दे्ने के बाद चोर चिरकुंडा की ओर भागे, इसका खुलासा चोरी गए मोबाइल के लोकेशन से हुआ है. लोकेशन जेकेआरआर हाई स्कूल के पीछे का है, जहां हमेशा बदमाशों का जमावड़ा रहता है. घटना में चिरकुंडा के बदमाशों के भी शामिल होने का संदेह है. पुलिस का मानना है कि स्कूल के पास ही चोरी के रुपये व जेवरात का बंटवारा किया गया है. पुलिस वैसे ज्वेलर्स दुकानों को भी चिह्नित करने में जुटी है, जो चोरी के जेवरात सस्ते दामों में चोरों से खरीदते हैं. ज्ञात हो कि चोरों ने 17 जून की रात मो. रियाज के घर की खिड़की का ग्रिल तोड़कर नकदी सहित बीस लाख के जेवरात की चोरी कर ली थी.