Garhwa : रंका थाना पुलिस के सहयोग से ओड़िशा पुलिस ने साढ़े 12 लाख रूपये की हेराफेरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार कर ओड़िशा ले गई. बता दें कि ओड़िशा के कोरापुर जिला के लक्ष्मीपुर थाना मुख्यालय क्षेत्र के एक शराब की दुकान में श्रीकांत साव प्रबंधक के पद पर कार्यरत था. अभियुक्त पर लक्ष्मीपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया था. अभियुक्त श्रीकांत साव पर साढ़े बारह लाख रूपये घपला करने का आरोप है. ओड़िशा पुलिस के सब इंस्पेक्टर मानस प्रधान और रंका पुलिस की संयुक्त छापेमारी में आरोपी को दबोचा गया.
