झारखंड एसीबी में दस साल से अधिक समय से पदस्थापित पुलिसकर्मियों का नहीं हो रहा है तबादला

रांची न्यूज़
Spread the love

भ्रष्टाचार की जांच करने वाली झारखंड एसीबी में 10 साल से अधिक समय से पदस्थापित पुलिसकर्मियों का तबादला नहीं हो रहा है. एसीबी में वर्तमान में 39 ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो पिछले 10 साल से अधिक समय से एसीबी में पदस्थापित हैं. इनमें से अधिकतर कंप्यूटर के जानकार पुलिसकर्मी हैं. इसके अलावा एसीबी में आरक्षी स्तर के पुलिसकर्मियों का स्वीकृत पद कुल 200 है, इसके मुकाबले यहां पर कुल 181 आरक्षी ही पदस्थापित हैं.

ये पुलिसकर्मी दस साल से अधिक समय से हैं पदस्थापितसुएब अहमद, बसंत महतो, अतुल कुमार ओझा, शिव कुमार दत्त, नरेंद्र कुमार गुप्ता, अविनाश कुमार मिश्र, पंकज कुमार तिवारी, दिवाकर कुमार, अजय कुमार चौबे, कमल कुमार, विनय कुमार पांडेय, उदय नाथ उरांव, हरिनारायण सिंह, रवींद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, महेश शर्मा, लाल विपिननाथ शाहदेव, रजनीश कुमार सिंह, संजय टोप्पो, विक्रम कुमार, अभिमन्यु कुमार तिवारी, राजकुमार मल्लिक, संतोष कुमार 1, प्रभाशंकर सिंह, धनंजय पांडे, रवि केरकेट्टा, मुकेश कुमार सिंह, चंदन कुमार 1, अमित कुमार मिश्रा, नेली सरोज कुल्लू, मनीष कुमार पुष्कर, धर्मेंद्र कुमार, भुवनेश्वर सिंह, प्रेम कुमार मिंज, नंद प्रसाद, विनय कुमार सिंह, सुनील कुमार साह और अनिल कुमार सिंह शामिल हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *