ओल्ड बारीडीह में चार दिवसीय 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ को लेकर प्रभात फेरी आरम्भ

jharkhand News
Spread the love

अखिल विश्व गायत्री परिवार, शान्तिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में आगामी 13 फरवरी आरम्भ हो रहे चार दिवसीय 108 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ के पूर्व यज्ञस्थल ओल्ड बारीडीह के दुर्गा पूजा मैदान से सुब से रोजाना चलने वाली प्रभात फेरी शुरू हो गई. इस कार्यक्रम की घोषणा गायत्री शक्तिपीठ गोलपहाड़ी की एक बड़ी सभा में की गई. उसमें मुख्य ट्रस्टी प्रभाकर राव, सहायक मुख्य ट्रस्टी, महायज्ञ के मुख्य कोषाध्यक्ष सुरेश लाल, ट्रस्ट मंडल के राजेश चाचरा एवं विमल यादव, शांतिकुंज प्रतिनिधि मंडल के उपजोन समन्वयक डालिया भट्टाचार्य एवं पूरे कोल्हान से गायत्री परिवार के स्वयं सेवक उपस्थित थे. बताया गया कि डफली एवं अन्य वाद्य यंत्र के साथ प्रभात फेरी करते हुए अपने परिजन सूबेदार पंडित, मृत्युंजय शर्मा, शशिशेखर सिंह, बिंदु शर्मा, मधु शर्मा, पूनम दास। यह प्रभात फेरी नित्य सुबह 6:30 बजे प्रस्तावित यज्ञस्थल से निकल कर आस पास के क्षेत्रों में भ्रमण किया करेंगे.

महायज्ञ की आयोजन समिति

विमाग एवं मनोनित परिजन

  • यज्ञ के लिये प्रचार प्रसार : मधु देवी, रेणु देवी, प्रेमशीला झा.
  • स्वागत विभाग एवं मैच : सुरेश लाल, मृत्युंजय शर्मा.
  • बिजली एवं ध्वनि : उज्वल कुमार, नयन कुमार.
  • सुरक्षा एवं व्यवस्था : मनोज कुमार दास, राजेश कुमार सिंह.
  • भोजनालय विभाग : सुरेश कुमार, राधामोहन.
  • कलश यात्रा एवं व्यवस्था : रेणु अग्रवाल, मधु शर्मा, रीता प्रसाद, डालिया भट्टाचार्य.
  • आवास विभाग : जयशंकर झा, राम अजय शर्मा.
  • वित्त विभाग : सुरेश लाल, सुधीर दास.
  • प्रेस एवं मीडिया : उदय प्रताप लाल, अरविंद चौरसिया.
  • प्रसाद वितरण : रवि अग्रवाल, उज्ज्वल कुमार, मधु शर्मा, बिन्दी प्रसाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *