नीतीश पर हमलावर हुए प्रशांत किशोर, कहा-जनता को जातिगत जनगणना में उलझाकर फिर सीएम बनने की फिराक में हैं

jharkhand
Spread the love

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर काफी दिनों से जन सुराज पदयात्रा कर रहे हैं. इस दौरान प्रशांत किशोर बिहार की महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर होते रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि नीतीश कुमार समाज को जातियों में बांटकर एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना करवाने वाले लोगों को समाज की बेहतरी से कोई मतलब नहीं है. समाज को जाति में बांटकर चुनावी नैया पार करने के लिए उन लोगों ने अपना अंतिम दांव खेला है.

जातिगत जनगणना केंद्र सरकार करवाती है ना कि राज्य सरकार

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार बीते 18 सालों से सत्ता में हैं. इतने सालों में उनको जाति आधारित गणना की याद नहीं आयी. इतने सालों बाद ऐसा क्या हो गया कि वो जातिगत जनगणना करा रहे हैं. चुनावी रणनीतिकार ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार जातिगत जनगणना नहीं करवा रही है. वह तो सर्वे करा रही है. क्योंकि जातिगत जनगणना केंद्र सरकार करवाती है ना कि राज्य सरकार. प्रशांत किशोर ने कहा कि सर्वे और जनगणना बिल्कुल अलग है. नीतीश सरकार ने साफ नहीं किया कि इस सर्वे के जो परिणाम आयेंगे, उसकी क्या मान्यता होगी. बिहार सरकार को इसे स्पष्ट करना चाहिए.

जनता को जातिगत जनगणना में उलझाकर रखना चाहती है सरकार

चुनावी रणनीतिकार ने बताया कि नीतीश सरकार के इस सर्वे की कोई मान्यता नहीं है. अगर इसको मान्यता मिल भी गयी तो इस जनगणना से लोगों की स्थिति नहीं सुधरेगी नहीं. सरकार जनता को इस जातिगत जनगणना में उलझाकर रखना चाहती है. ताकि कुछ लोग इसके पक्ष में और कुछ विपक्ष में आ जाये. कोई पढ़ाई, रोजगार और गरीबी पर चर्चा ना करे और वो फिर से सीएम बन सकें. जनगणना के मुताबिक, बिहार के 13 करोड़ लोग सबसे गरीब और पिछड़े हैं. सरकार इनकी दशा क्यों नहीं सुधारती है. आगे कहा कि दलितों की जनगणना आजादी के बाद से हो रही है. उनके लिए आपने क्या किया? मुसलमानों की जनगणना भी हुई. उनकी हालत क्यों नहीं सुधर रही है? बिहार में आज दलितों के बाद मुसलमानों की हालत सबसे खराब है. इन विषयों कोई क्यों नहीं बात कर रहा. प्रशांत किशोर ने उक्त बातें समस्तीपुर में अपनी जन सुराज पदयात्रा के दौरान कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *