चुनाव खर्च ओर प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर का वादा

jharkhand News न्यूज़
Spread the love

झारखण्ड विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू होते ही सभी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है ओर तैयारियां जोरो शोर से शुरू हो चुकी है , ओर अब जोड़ घटाव की राजनीत ने भी अपना दायरा बढ़ाना शुरू कर दिया है , हर एक पार्टी कोई कोर कसर नहीं रखना चाहता I वहीं लोकसभा चुनाव के समय झारखंड में बीजेपी जेएमएम कांग्रेस के बाद जयराम की पार्टी जेबीकेएसएस सबसे ज्यादा वोट लाकर सभी को चौंकाया है और अब इस पार्टी को भी जल्द ही एक राजनैतिक पार्टी का दर्जा मिल सकता है I वहीं अब जयराम के पावर को देखते हुए एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी की ओर से उन्हें प्रपोजल दिया गया है कि वह उनके साथ तालमेल रखकर आने वाले विधानसभा चुनाव में लड़े I वहीं जेबीकेएसएस ने 28 जुलाई को पार्टी के सभ पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी I आपको बता दे की इस बात से आजसू के खेमे में हड़कंप मच गई है की काफी कम समय में जेबीकेएसएस ने अपना दायरा बहुत ज्यादा बढ़ा लिया है I वहीं जिस पार्टी द्वारा जयराम को ऑफर दिया गया है फिलहाल जयराम ने उस पार्टी का खुलासा तो नही किया है लेकिन जयराम का इशारा बीजेपी की तरफ ही है I जयराम ने सिल्ली में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी कि उन्हें एक बड़ी केंद्रीय पार्टी के द्वारा साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है ,उन्हे पार्टी के चुनाव प्रचार का खर्च , हेलीकॉप्टर देने का भरोसा दिया गया है I साथ ही विधानसभा चुनाव में जीत मिली तो पार्टी के दो सदस्यों को मंत्री पद का भी प्रपोजल दिया गया है I हालांकि जयराम महतो ने अपने दिए गए बयान में किसी पार्टी का खुलासा तो नही किया है लेकिन इन्हें जो यह ऑफर मिला है वह संगठन महामंत्री के द्वारा दिया गया है और यह पद जेएमएम आजसू या फिर कांग्रेस में तो है नहीं बीजेपी में ही है तो जाहिर है की यह ऑफर बीजेपी ने दी जयराम को दिया है I और अब इसी बात की चिंता आजसू पार्टी को भी खाए जा रही है क्योंकि अगर जयराम बीजेपी के गठबंधन में शामिल होती है तो आजसू पार्टी का कद छोटा होने का डर है , क्योंकि आजसू और जेबीकेएसएस का जनाधार एक ही है , दोनो ही पार्टियां महतो कुर्मी की राजनीत करती है , ऐसे में आजसू की पूछ एनडीए गठबंधन में कम हो सकती है I वहीं जयराम को इस ऑफर के मिलने से यह भी अटकलें लगाई जा रही है कि जयराम कहीं भितरखाने में बीजेपी के संपर्क में तो नही है , और ऑफर के बारे में बताकर वह पहले से पिक्चर क्लियर करना चाहते है कि जयराम किस ओर जा सकते है विधानसभा चुनाव में I वैसे भी कई बार जयराम से पूछा गया है की क्या वह जरूरत पड़ने पर बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे इस बात का वह वह सीधे सीधे जवाब देते नही दिखे है I लेकिन एक बात तो तय है कि राजनैतिक लाभ मौजूदा वक्त में किसी भी पार्टी के लिए सर्वोपरी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *