राहुल गांधी दिल्ली की आजादपुर मंडी पहुंचे, सब्जी-फलों के विक्रेताओं से मिले, बढ़ते दामों को लेकर चर्चा की

jharkhand
Spread the love

दो दिन पहले केरल के मलप्पुरम से दिल्ली पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मंगलवार सुबह दिल्ली की आजादपुर मंडी का दौरा किया. राहुल गांधी ने यहां सब्जियों-फलों के बढ़ते दामों को लेकर विक्रेताओं से चर्चा की. उनकी समस्याओं को जाना. 

बता दें कि तीन दिन पूर्व राहुल गांधी ने एक मीडिया चैनल का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि आजादपुर मंडी के बाहर एक सब्जी विक्रेता कह रहा है कि वह टमाटर खरीदने आया था कि उसे बाहर बेचकर पैसे कमा सके, लेकिन टमाटर इतने महंगे थे कि उसके पास टमाटर खरीदने लायक पैसे भी नहीं थे.

राहुल गांधी लगातार लोगों से मिल रहे हैं

जान लें कि यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी आम लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं जान रहे हैं. इससे पहले राहुल हरियाणा के सोनीपत में किसानों के साथ खेतों में धान की रोपाई करते दिखे थे, उन्होंने खेत में ट्रैक्टर चलाकर जुताई भी की. किसानों और खेत मजदूरों के साथ खेती-किसानी पर बातचीत की थी.

राहुल गांधी दिल्ली के एक गैरेज में गये थे

27 जून को राहुल गांधी   दिल्ली के एक गैरेज में गये थे, वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया. राहुल ने एक बाइक की मरम्मत करते दिखे. राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट परफोटो पोस्ट करके यह जानकारी दी थी. मई की 22 तारीख को अंबाला से चंडीगढ़ तक 50 किमी की ट्रक यात्रा की राहुल ने इस दौरान ट्रक ड्राइवरों से उनकी समस्याएं भी सुनीं थी.

दो दिन पहले केरल से लौटे हैं राहुल

राहुल गांधी केरल के मलप्पुरम में घुटने के दर्द का इलाज करवा कर दो दिन पहले लौटे हैं. राहुल ने यहां सौ साल पुराने आयुर्वेदिक संस्थान कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में ट्रीटमेंट लिया. बता दें कि वैद्य शाला के पी मदनवनकुट्टी वेरियर और के मुरलीधरन के साथ डॉक्टरों की एक टीम उनका देखरेख कर रही थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *