भारत को जोड़ने की कोशिश में राहुल, लेकिन टूटी ‘कांग्रेस’ का क्या? राजस्थान में फिर से बवाल

News Uncategorized झारखण्ड न्यूज़ रांची न्यूज़
Spread the love

एक तरफ कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एकजुटता का संदेश दे रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के नेताओं में फूट नजर आ रही है. राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच टकराव किसी से छिपा नहीं है. इस बीच राजस्थान कांग्रेस के जाट नेता और पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने गहलोत पर हमला बोला है. हरीश चौधरी ने कहा है कि अशोक गहलोत राजस्थान में तीसरे पक्ष के प्रायोजक हैं.

बता दें कि पहले राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान गहलोत और पायलट को गले लगाकर एक करने की कोशिश की थी, लेकिन अब जैसे ही यह यात्रा राजस्थान से निकलकर हरियाणा पहुंची, कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने अशोक गहलोत पर हमला बोला. आपको बता दें कि चौधरी ने अशोक गहलोत पर राजस्थान में तीसरी पार्टी खड़ा करने का आरोप लगाया था. बाड़मेर में एक कार्यक्रम में चौधरी ने कहा, ‘राजस्थान में तीसरी पार्टी सीएम गहलोत की प्रायोजित पार्टी है.’ उन्होंने कहा, ‘किसी तरह की जांच करा लीजिए, तीसरी पार्टी गहलोत प्रायोजित पार्टी है।’ हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक पार्टी के पक्ष में है। चौधरी ने कहा कि गहलोत को किसी तीसरे पक्ष की बजाय कांग्रेस की मदद करनी चाहिए.

पायलट के बाद राजस्थान में कांग्रेस में अगले मुख्यमंत्री के दावेदारों में हरीश चौधरी को भी माना जा रहा है. गौरतलब है कि हरीश चौधरी ने एक महीने पहले भी ओबीसी आरक्षण के मुद्दे को लेकर सीएम गहलोत को घेरा था. यहां तक कि चौधरी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ आंदोलन की धमकी तक दे दी थी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी चुनावों में कांग्रेस में अंदरूनी कलह किस तरह से पार्टी के लिए चुनौतियों का अंबार खड़ा कर देती है और अन्य दल इस पूरे मसले पर कांग्रेस की घेराबंदी कैसे करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *