मनोहरपुर स्टेशन के समीप रेल पार्किंग का मेन गेट सामने की ओर झुक गया है. तेज आंधी बारिश में यह गेट कभी भी गिर सकता है. इससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. अचानक गेट के गिरने से कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है. समय रहते गेट की मरम्मत कराकर उसे दुरुस्त किया जा सकता है, परन्तु इस ओर किसी भी रेल अधिकारीयों का ध्यान नहीं है. इस मामले की जानकारी रहने के बावजूद अधिकारी मौन है. इसे स्थानीय रेल अधिकारियों की लापरवाही समझे या फिर प्रशासनिक अक्षमता. विदित हो कि दो दिन पूर्व इस रेल पार्किंग परिसर में ही थर्ड रेल लाइन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था. इसके बावजूद रेल अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं.